1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Thu, 08 Jan 2026 10:07:34 PM IST
लापरवाही पड़ गई भारी - फ़ोटो REPORTER
JAMUI: कहा गया है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी..जमुई में एक युवक को उसकी लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ गया। जहां लापरवाही के चलते ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने मौसा से मिलने गया हुआ था। मौसा के घर से वो जमुई रेलवे स्टेशन पैदल जा रहा था। स्टेशन रेलवे ट्रैक के रास्ते जा रहा था। कान में ईयर फोन लगाकर गाना सुनते हुए जाने के दौरान उसे ट्रेन आने का पता नहीं चल सका और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी।
जमुई रेलवे स्टेशन के मलयपुर थाना क्षेत्र के झंझरी पुल के समीप पोल संख्या 393/28 और 393/29 के बीच डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के बसेरा निवासी रमेश यादव उर्फ बिशु के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रमेश गुरुवार की सुबह खैरा थाना क्षेत्र के बेला मानपुर स्थित अपने ससुराल से मलयपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी अपने मौसा भज्जू यादव के घर आया था। इसके बाद वह मौसा के घर से जमुई स्टेशन की ओर रेलवे ट्रैक के रास्ते पैदल जा रहा था। इसी दौरान उसके कान में ईयर फोन लगा हुआ था, जिस कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसे में मृतक का दायां हाथ कंधे से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि घटनास्थल मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है, इसलिए मलयपुर पुलिस को मेमो दिया गया। इसके बाद मलयपुर थाना के नए थाना अध्यक्ष शेखर सौरभ दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की।
मृतक के स्वजनों के पहुंचने के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची मृतक की मौसी का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया गया कि मृतक शादीशुदा था और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। मलयपुर थाना अध्यक्ष शेखर सौरभ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।