1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 03 Jan 2026 10:43:34 PM IST
जमुई से सामने आया अनोखा मामला - फ़ोटो social media
JAMUI: जन्मदिन मनाने के आपने कई अनोखे तरीके देखे होंगे, लेकिन जमुई से सामने आई यह कहानी भावनाओं से भरी और बेहद खास है। यहां एक परिवार ने अपने दिवंगत बेटे की याद में पालतू बकरी का जन्मदिन पूरे सम्मान और धूमधाम से मनाया। केक काटने और ‘पुष्पांजलि’ के नाम के साथ हुए इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह मामला जमुई शहर के बिट्ठलपुर इलाके का है, जहां परिवार ने अपनी पालतू बकरी ‘पुष्पांजलि’ का जन्मदिन किसी इंसान की तरह मनाया। घर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया, दीवार पर ‘Happy Birthday’ लिखा गया और फूलों से सजावट की गई। बीच में सजे मंच पर केक रखा गया, जिस पर पुष्पांजलि की तस्वीर भी लगी थी। मोमबत्तियां जलाई गईं, फूल चढ़ाए गए और पूरे सम्मान के साथ बकरी के सामने केक काटा गया।
परिवार के सदस्यों ने बकरी को माला पहनाई, प्यार से सहलाया और केक खिलाया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को ऐसा महसूस हुआ, मानो किसी बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा हो। आसपास के लोग इस अनोखे पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए। परिवार का कहना है कि पुष्पांजलि सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि घर की सदस्य है। इसी भावनात्मक जुड़ाव के चलते हर साल उसका जन्मदिन खास तरीके से मनाया जाता है।
इस अनोखे जश्न के पीछे एक बेहद भावुक कहानी भी जुड़ी है। बिट्ठलपुर वार्ड नंबर-17 निवासी सिंटू कुमार सिंह ने बताया कि उनके दो जुड़वा बेटे थे। उनके एक बेटे कुश सिंह अर्जुन को उसकी नानी ने उपहार में एक बकरी दी थी, जिससे वह बहुत प्यार करता था। लेकिन कोरोना काल के दौरान वर्ष 2020 में बेटे की मौत हो गई। बेटे के जाने के बाद परिवार गहरे सदमे में चला गया। कुछ समय बाद वह बकरी भी मर गई, लेकिन उसकी एक बच्ची जीवित बच गई।
सिंटू कुमार सिंह के अनुसार, उस मेमने को उन्होंने बेटे की निशानी मानकर परिवार के सदस्य की तरह पाला और बड़ा किया। उसी के बाद से हर साल उसका जन्मदिन मनाया जाने लगा। उन्होंने कहा, “मेरे बेटे को उसकी नानी ने बकरी गिफ्ट की थी, वह उसे बहुत चाहता था। बेटे और बकरी दोनों के जाने के बाद जो मेमना बचा, उसे हमने बेटे की याद में परिवार का हिस्सा बना लिया।” जैसे ही बकरी के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कोई इसे प्यार और अपनापन बता रहा है तो कोई इसे जमुई का सबसे अनोखा और भावनात्मक बर्थडे सेलिब्रेशन बता रहा है।