ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के शहरों में सस्ती बिजली, इस दिन से मिलेगा बड़ा फायदा; जानें पूरी डिटेल Bihar teacher transfer 2025 : 22,732 सरकारी शिक्षकों को मिलेगी नई पोस्टिंग, प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू Bihar Crime News: बिहार में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी Bihar News: "हम मायके जाएम… तोरा घरे मार खाएं जाए?" भाई की शादी को लेकर पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ और पुलिस घंटों बेहाल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत Bihar Politcis: क्या बिहार में भी चलेगा ‘योगी मॉडल’, BJP को गृह विभाग मिलते ही क्यों होने लगी बुलडोजर की चर्चा तेज? Bihar Politics: क्यों नीतीश ने छोड़ा अपना मजबूत किला? BJP को मिला गृह विभाग; जानिए क्या है वजह बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट

Bihar News: "हम मायके जाएम… तोरा घरे मार खाएं जाए?" भाई की शादी को लेकर पति-पत्नी का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, भीड़ और पुलिस घंटों बेहाल

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच हुआ घरेलू विवाद अचानक हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। घटना जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगमा नहर स्थित बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की है।

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Sat, 22 Nov 2025 08:10:14 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के जमुई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच हुआ घरेलू विवाद अचानक हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। घटना जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत लगमा नहर स्थित बाबा मंदिर के पास शुक्रवार की है। बताया जा रहा है कि मायके जाने की जिद को लेकर दोनों के बीच सड़क पर करीब तीन घंटे तक जोरदार बहस और तू-तू, मैं-मैं चलती रही। इस दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीर रुकते गए और देखते ही देखते बड़ी भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विवाद शांत नहीं हुआ।


स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने डायल-112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को शांत करा कर टाउन थाना ले गई। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ने लगभग छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था। सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई उनकी दोस्ती करीब दो साल तक चली और बाद में यही रिश्ता शादी में बदल गया। युवक ने अपनी पहचान जमुई के चौडिहा निवासी अजय मिस्त्री के पुत्र कन्हैया शर्मा के रूप में बताई, जबकि युवती ने खुद को झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल निवासी रफीक शेख की पुत्री मुस्कान शर्मा बताया।


मुस्कान ने पुलिस को बताया कि 24 नवंबर को उसके भाई की शादी है और वह शादी के बाद से अब तक मायके नहीं जा सकी है। पहले परिवार में कुछ नाराजगी थी, लेकिन अब सब ठीक हो गया है और मायके वाले उसे शादी में शामिल होने के लिए बुला रहे हैं। इसके बावजूद उसके ससुराल वाले उसे मायके नहीं जाने दे रहे। मुस्कान ने आरोप लगाया कि सास-ससुर उसके साथ मारपीट भी करते हैं, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ गया और वह सड़क पर हंगामा करने को मजबूर हुई।


दूसरी ओर, कन्हैया शर्मा ने बताया कि वह बीते दो दिनों से लगमा गांव में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी बिना बताए घर से निकलकर सड़क पर हो-हल्ला करने लगी। कन्हैया ने स्वीकार किया कि मुस्कान के भाई की शादी है और वह उसे मायके भेजने को तैयार था, लेकिन पत्नी को अगला दिन तय किया गया था। इसके बावजूद मुस्कान ने तुरंत जाने की जिद में हंगामा कर दिया।


पुलिस दोनों को थाने ले आई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए ससुराल पक्ष द्वारा लगाए गए मारपीट के आरोपों की भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और तथ्य सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में युवाओं की प्रेम विवाह से जुड़ी घटनाओं में अक्सर पारिवारिक तनाव देखने को मिलता है। बढ़ते सामाजिक तनाव और संवादहीनता के कारण कई बार इस तरह के मामूली विवाद सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे का रूप ले लेते हैं।