Bihar news: बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, JCB से करोड़ों के अवैध शराब किया का नष्ट

Bihar news: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन यह लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला जमुई जिले से है, जहां प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को नष्ट किया।

1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Wed, 24 Dec 2025 11:24:18 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar news: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन यह लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला जमुई जिले से है, जहां प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को नष्ट किया। यह कार्रवाई मलयपुर स्थित पुलिस लाइन परिसर में की गई, जहां विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गई शराब को बुलडोजर (JCB) की मदद से विधिसम्मत तरीके से विनष्ट किया गया।


इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि नष्ट की गई शराब जिले के अलग–अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों में जब्त की गई थी। विनष्टीकरण की यह पूरी प्रक्रिया कार्यपालक दंडाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा और उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुई। वहीं, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जब्त शराब का विधिसम्मत विनष्टीकरण किया गया है, ताकि इसका दोबारा दुरुपयोग न हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


अधिकारियों के अनुसार, बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों के कारण तस्कर अवैध शराब लाने की कोशिश करते रहते हैं। हालांकि, उत्पाद पुलिस और जिला पुलिस की सतर्कता से समय-समय पर बड़ी मात्रा में शराब जब्त की जा रही है।इस कार्रवाई से जहां शराब तस्करों में हड़कंप मचा है, वहीं आम लोगों के बीच यह संदेश गया है कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है।