1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Jan 2026 06:24:42 PM IST
वीडियो को AI जेनरेटेड बताया - फ़ोटो REPORTER
Bihar Politics: आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का गाली वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गयी है। जिसके बाद अब सुरेंद्र यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल सुरेन्द्र यादव का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो एक जाति विशेष के लोगों को गाली देते दिख रहे हैं, हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है। इस वीडियो के चर्चा में बने रहने के बाद सुरेंद्र यादव ने इसे एआई जेनरेटेड बताया।
बता दें कि राजद सांसद का वीडियो वायरल होने के बाद एनडीए के नेताओं को बैठे बिठाये एक मुद्दा मिल गया। जदयू और भाजपा के लोग राजद सांसद सुरेंद्र यादव और आरजेडी पर तीखा हमला कर रहे हैं, राजद सांसद सुरेंद्र यादव से जब इसे लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में किसी से माफी नहीं मांगेंगे, जिसको केस करना है कर दें, हम देख लेंगे। पूरे प्रकरण पर उन्होंने उल्टे मीडिया के लोगों को ही दोषी ठहराने लगे। कहने लगे कि हम किसी से नहीं डरते हैं जिसको मुकदमा करना है करें। आप ही लोग ना एआई के माध्यम से बना देते हैं, हम गलती बोलते हैं तो बोलिये, उससे हमारा क्या नुकसान होगा।
मीडिया कर्मियों के बारे में आरजेडी सांसद ने गलत शब्दों का उपयोग करते हुए कहा कि क्षणिक पैसा लेने के लिए आप लोग इस तरह का काम करते हैं। जाइए मुकदमा कीजिए देखा जाएगा, हम कहां आपको गोर पड़ रहे हैं कि भईया हमको माफ कर दीजिए हम कहां घिघिया रहे हैं हमको भय नाम का कोई चीजे नहीं है मौत तो सत्य है मौत तो एक दिन हर इंसान को आना है। साजिश रहे चाहे ना रहे आपलोग को पैसा का बहुत भूख है। बोलते हैं बूरा मत मानिएगा। इसके पीछे कारण सरकार है. सरकार को जब काम रहता है तो आप लोग को चुचकार कर सकारता है और जब काम निकल जाता है तब लात मारकर निकाल देता है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार क्यों नहीं मीडिया कर्मियों को एक वेतनमान निर्धारित कर देती है। छोटा और बड़ा मीडिया सबमें काम करने वाले को वेतनमान सरकार देता तो मीडिया कर्मियों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो साजिश रचता है उसको रचने दें.. सुरेंद्र यादव माफी मांगने वाला व्यक्ति नहीं है।
बता दें कि जहानाबाद से आरजेडी सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद को खुलेआम गालियां देते हुए सुना जा सकता है। हालांकि, फर्स्ट बिहार-झारखंड इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में कथित तौर पर सांसद न सिर्फ यादव जाति, बल्कि अन्य वर्गों के लोगों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो विधानसभा चुनाव में राजद की करारी हार से जुड़े सवालों के दौरान का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद जहानाबाद में मौजूद थे, जहां स्थानीय लोगों ने उनसे विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर सवाल पूछे। इसी दौरान सांसद का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने कहा कि यहां से सिर्फ 15 हजार वोट मिले, हम क्या कर सकते हैं।
इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों के नाम लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी। यादव समाज से अपेक्षित समर्थन नहीं मिलने को लेकर भी सांसद नाराज दिखे। वीडियो वायरल होने के बाद जेडीयू ने राजद पर तीखा हमला बोला है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि शायद ठंड के कारण दिमाग सिकुड़ गया है। उन्होंने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव जिस तथाकथित एमवाई समीकरण की बात करते थे, वह अब पूरी तरह बिखर चुका है। यह बेचैनी इस बात का संकेत है कि राजद का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कड़ी प्रतिक्रिया आई है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सांसद ने अपने शिष्टाचार का परिचय दिया है और यही राजद की असली पहचान है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेता जिस समाज से वोट लेते हैं, उसी समाज को गाली देते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने राजद को समाजवादी के नाम पर परिवारवादी और बिहार में साजिशन फ्रॉड करने वाला दल करार देते हुए कहा कि अपराध और अपशब्द ही इनका असली श्रृंगार है। बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजद की सोच यह बन चुकी है कि MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण उनका स्थायी वोट बैंक है, इसलिए चाहे गाली दें या कुछ भी करें, वोट तो मिलना ही है। उन्होंने कहा कि यही मानसिकता उस समाज के प्रति अपमानजनक है, जिसे वे अपना समर्थक बताते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद नेताओं को लगता है कि गाली दे या मारे, यही सब जायज है लेकिन जनता अब सब समझ रही है और ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगी।