बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 01:57:10 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में बदल गया जब जयमाला रस्म के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के कारण शादी बीच में ही रुक गई और दूल्हा जयमाला से ही मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे की बारात विजय यादव के घर आई थी। बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष द्वारा पूरे रीति-रिवाज से किया गया। डीजे पर नाचते-गाते बाराती खुशी-खुशी दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे। लेकिन द्वार पूजा और जयमाला के दौरान माहौल तब बिगड़ गया जब दूल्हा पक्ष के कुछ युवकों ने वहां सजावट के लिए लगाए गए गुब्बारों को फोड़ना शुरू कर दिया।
इस पर दुल्हन का मौसेरा भाई नाराज़ हो गया और गुस्से में आकर दूल्हा के भाई को थप्पड़ जड़ दिया। मामला यहीं नहीं रुका दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हंगामे के बाद पूरा शादी समारोह अस्त-व्यस्त हो गया। बारातियों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किया और देखते ही देखते दूल्हा समेत पूरा दूल्हा पक्ष वहां से भाग निकला। जयमाला के तुरंत बाद फरार हुए दूल्हे को लड़की पक्ष के लोग ढूंढते रह गए, लेकिन वह नहीं मिला। इस पूरी घटना के बाद दुल्हन मंडप में बैठी अपने विवाह की प्रतीक्षा करती रही, लेकिन विवाह की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। शादी की सभी तैयारियाँ धरी की धरी रह गईं। परिवार और रिश्तेदारों में निराशा और गुस्सा साफ देखा गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की सूचना अभी तक औपचारिक रूप से पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्ग आपसी बातचीत से समाधान निकालने में लगे हैं। दूल्हा पक्ष की ओर से कहा गया है कि जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं होती, तब तक वे कोई निर्णय नहीं लेंगे।
दूल्हे ने भी फिलहाल चुप्पी साध रखी है और कहा है कि मामले को शांत होने के बाद ही वह आगे की योजना पर विचार करेगा। एक छोटी-सी बात ने न केवल शादी को रोक दिया, बल्कि दोनों परिवारों के रिश्ते में भी दरार डाल दी। यह घटना यह भी दर्शाती है कि शादी जैसे शुभ अवसर पर संयम और समझदारी की कितनी आवश्यकता होती है