ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं Bihar Ias Officer: बिहार के 16 DM समेत 37 IAS अफसर जा रहे 25 दिनों की ट्रेनिंग में, पूरी लिस्ट देखें.... बेटे को मंत्री बनाने पर उपेंद्र कुशवाहा का भारी विरोध, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी Bihar Winter Session 2025 : बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र 3 से 5 दिसंबर तक, जानिए क्या रहेगा इस बार मुख्य एजेंडा Khesari Lal Yadav: चुनाव हारने के बाद राम की भक्ति में लीन हुए खेसारी लाल यादव, परिवार संग की पूजा-अर्चना Bihar Government : बिहार सरकार का डिजिटल एक्शन, साइबर फ्रॉड पर सख्ती; जेल से लेकर सोशल मीडिया तक निगरानी Hajipur Chhapra Route : छपरा-हाजीपुर मार्ग पर भारी वाहनों पर रोक, इस रास्ते से गुजरेंगे छोटे वाहन कोडरमा स्टेशन पर GRP की बड़ी कार्रवाई, 40 लाख कैश के साथ बिहार का युवक गिरफ्तार

Bihar News: बारात में जयमाला के दौरान गुब्बारे फोड़ने पर भारी बवाल, बिना शादी के ही लौट गए दूल्हा-दुल्हन और बाराती

Bihar News: बिहार के गया जिले के फतेहपुर में एक शादी समारोह उस वक्त हंगामे में बदल गया जब जयमाला के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। झगड़े में दूल्हे के पिता सहित तीन लोग घायल हो गए और दूल्हा मौके से फरार हो गया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 09 May 2025 01:57:10 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा झुरांग पंचायत के धनछू मंझला गांव में एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में बदल गया जब जयमाला रस्म के दौरान गुब्बारे फोड़ने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इस अप्रत्याशित घटना के कारण शादी बीच में ही रुक गई और दूल्हा जयमाला से ही मौके से फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार, सलैयाकला पंचायत के गुरीसर्वे दमकापर गांव से चंद्रिका यादव के बेटे की बारात विजय यादव के घर आई थी। बारात का स्वागत दुल्हन पक्ष द्वारा पूरे रीति-रिवाज से किया गया। डीजे पर नाचते-गाते बाराती खुशी-खुशी दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे। लेकिन द्वार पूजा और जयमाला के दौरान माहौल तब बिगड़ गया जब दूल्हा पक्ष के कुछ युवकों ने वहां सजावट के लिए लगाए गए गुब्बारों को फोड़ना शुरू कर दिया।


इस पर दुल्हन का मौसेरा भाई नाराज़ हो गया और गुस्से में आकर दूल्हा के भाई को थप्पड़ जड़ दिया। मामला यहीं नहीं रुका दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता और चाचा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।


हंगामे के बाद पूरा शादी समारोह अस्त-व्यस्त हो गया। बारातियों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागना शुरू किया और देखते ही देखते दूल्हा समेत पूरा दूल्हा पक्ष वहां से भाग निकला। जयमाला के तुरंत बाद फरार हुए दूल्हे को लड़की पक्ष के लोग ढूंढते रह गए, लेकिन वह नहीं मिला। इस पूरी घटना के बाद दुल्हन मंडप में बैठी अपने विवाह की प्रतीक्षा करती रही, लेकिन विवाह की रस्में पूरी नहीं हो सकीं। शादी की सभी तैयारियाँ धरी की धरी रह गईं। परिवार और रिश्तेदारों में निराशा और गुस्सा साफ देखा गया।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की सूचना अभी तक औपचारिक रूप से पुलिस को नहीं दी गई है। हालांकि गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है और दोनों पक्षों के बड़े-बुजुर्ग आपसी बातचीत से समाधान निकालने में लगे हैं। दूल्हा पक्ष की ओर से कहा गया है कि जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं होती, तब तक वे कोई निर्णय नहीं लेंगे। 


दूल्हे ने भी फिलहाल चुप्पी साध रखी है और कहा है कि मामले को शांत होने के बाद ही वह आगे की योजना पर विचार करेगा। एक छोटी-सी बात ने न केवल शादी को रोक दिया, बल्कि दोनों परिवारों के रिश्ते में भी दरार डाल दी। यह घटना यह भी दर्शाती है कि शादी जैसे शुभ अवसर पर संयम और समझदारी की कितनी आवश्यकता होती है