ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

Bihar News: जब मन करे निकल जाइए सिंगापुर-बैंकॉक जैसे देशों की यात्रा पर, बिहार से कई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी..

Bihar News: बिहार से पटना-काठमांडू और गया से शारजाह, बैंकॉक, कोलंबो, सिंगापुर जैसे देशों के लिए नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स जल्द शुरू। सरकार देगी वीजीएफ, 150+ सीटों वाले विमान अनिवार्य..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 05 Sep 2025 12:48:42 PM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार में हवाई यात्रा को अब नई ऊँचाइयों तक ले जाने की तैयारी पूरे जोर शोर से हो रही है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में पटना और गया से नॉन-स्टॉप इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा उठाया है। पटना के जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नेपाल की राजधानी काठमांडू के लिए और गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शारजाह, बैंकॉक, कोलंबो और सिंगापुर के लिए उड़ानें शुरू होंगी।


इस पहल को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना आरसीएस-उड़ान के तहत लागू किया जा रहा है, जिसका लक्ष्य छोटे शहरों को वैश्विक स्तर पर जोड़ना और पर्यटन को बढ़ावा देना है। बिहार सरकार ने इन नए मार्गों को वित्तीय रूप से व्यवहारिक बनाने के लिए विमानन कंपनियों को वायबिलिटी गैप फंडिंग देने का भी फैसला किया है।


इसके लिए सरकार ने चार सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव होंगे। समिति में वित्त विभाग के सचिव, वायुयान संगठन निदेशालय के निदेशक और प्रशासी पदाधिकारी शामिल हैं। यह समिति नए मार्गों पर वीजीएफ की राशि तय करेगी और नीति के कार्यान्वयन की निगरानी करेगी। नीति के अनुसार, इन मार्गों पर कम से कम 150 सीटों की क्षमता वाले फिक्स्ड विंग विमानों का संचालन अनिवार्य होगा। वित्तीय सहायता पहले छह महीने के लिए दी जाएगी और मार्गों के व्यावसायिक प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर इसे हर छह महीने में नवीनीकृत किया जा सकता है।


पटना-काठमांडू मार्ग के लिए प्रत्येक राउंड ट्रिप पर पाँच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जिस पर सालाना 18.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, गया-शारजाह, गया-बैंकॉक, गया-कोलंबो और गया-सिंगापुर के लिए प्रत्येक राउंड ट्रिप पर दस लाख रुपये की वीजीएफ दी जाएगी, जिसका सालाना खर्च प्रति मार्ग 36.5 करोड़ रुपये होगा।


इसके अतिरिक्त, सरकार ने एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट को भी घटाकर केवल एक प्रतिशत कर दिया है ताकि विमानन कंपनियों के लिए इन मार्गों का संचालन आर्थिक रूप से आसान हो। आने वाले समय में यह कदम बिहार के पर्यटन को खूब बढ़ावा देगा क्योंकि गया से दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य-पूर्व के देशों की कनेक्टिविटी सीधी हो जाएगी।


यह योजना बिहार के लोगों के लिए विदेश यात्रा को सुगम बनाएगी, साथ ही राज्य में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाएगी। गया बौद्ध तीर्थस्थल के रूप में विश्व प्रसिद्ध है, ऐसे में इन उड़ानों से वैश्विक पर्यटकों के लिए यहाँ आना और सुलभ हो जाएगा। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि ये उड़ानें समय पर शुरू हों और उनकी निरंतरता बनी रहे। बिहार सरकार का यह प्रयास आरसीएस-उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।