नेपाल से लाई जा रही 12 किलो चरस बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार पूर्णिया का GD.गोयनका पब्लिक स्कूल हर कसौटी पर खरा उतरा, निरीक्षण टीम ने की सराहना "रस्सी जल जाई लेकिन ऐंठन ना जाए"..बंगला खाली करने को लेकर आरजेडी के विरोध पर गिरिराज सिंह ने कसा तंज रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-ज्वेलरी बरामद IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 9 ठिकानों पर रेड में 33 लाख कैश बरामद बिहार की 10 लाख महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 10-10 हजार रुपये, बाकी लाभार्थियों को कब आएगा पैसा जानिये? PATNA: श्वेत कान्ति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती, राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया BIHAR: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद अजय निषाद आरोप मुक्त, MP-MLA कोर्ट से 6 साल बाद मिली बड़ी राहत BIHAR: PACS की मांग पर सरकार का सकारात्मक रुख, ब्याज-मुक्त अवधि 2 से 6 माह करने पर विचार एक्शन में BJP विधायक: मिड डे मील में गड़बड़ी को लेकर प्रधानाध्यापक की लगाई फटकार, कहा..मैं भी इसी समाज से आता हूं, बख्शूंगा नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Mar 2025 04:05:33 PM IST
बक्सर में बनेगा नया बाईपास - फ़ोटो google
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार द्वारा सौगातों की बरसात शुरू हो गई है जिसमें जिला मुख्यालय को रोहतास जिले के दिनारा में आरा-मोहनिया एनएच 319 से जोड़ने वाले मार्ग पर यातायात की सबसे बड़ी अड़चन धनसोईं बाजार में लगने वाले जाम से अब स्थायी तौर पर मुक्ति मिलने जा रही है, क्योंकि बिहार सरकार द्वारा बक्सर-दिनारा मार्ग पर अब धनसोईं बाजार के पास करीब 4.5 किलोमीटर लंबी ग्रीनफील्ड बाईपास सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई है।
इससे पहले बीते लोकसभा चुनाव के समय भी इसे बड़े मुद्दे के तौर पर चिह्नित करते किया गया था जिसे वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में बाईपास बनाने का मंजूरी दे दी गई है, यह सड़क धनसोई बाजार से एक किलोमीटर उत्तर की ओर से शुरू होकर सिसौंधा गांव से 100 मीटर आगे तक होगी। साथ ही यहां कुल 12 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिसमें सात मीटर चौड़ा मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बनेगा, और सड़क के दोनों ओर 2.5-2.5 मीटर चौड़ा हिस्सा शोल्डर के तौर पर बनाया जायेगा। जो वर्तमान में धनसोईं बाजार से गुजरने वाली सड़क की चौड़ाई चार से 5.5 मीटर तक चौड़ी है।
वहीं इस सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीती 15 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की थी। 25 फरवरी को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसके लिए कुल 9824.90 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर का प्रकाशन हो जाएगा और विधानसभा चुनाव से पहले प्रगति यात्रा की घोषणाओं को लेकर धरातल पर कार्य दिखने लगेगा।
वहीं उम्मीद है कि यहां बाईपास सड़क बनने से तिहरा लाभ होगा। दूर-दराज की यात्रा करने वाले वाहने बाजार में बिना जाम का सामना किए आगे निकल सकेंगे और वक्त की बचत भी होगी। साथ ही इस सड़क के निर्माण से आसपास नया बाजार विकसित होगा एवं पुराने बाजार में अनावश्यक वाहनों का प्रवेश बंद होने से दुकानदारों और ग्राहकों को अधिक सुविधा होगी। ग्रीनफिल्ड बाईपास होने के कारण यह पर्यावरण के लिए भी लाभदायक होगा।