Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक? Bihar Politics: सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए.. क्या बोले हसनपुर विधायक? Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया
1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Sun, 12 Jan 2025 09:21:34 PM IST
महाजाम से परेशान - फ़ोटो GOOGLE
BHOJPUR: जिला प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद कोईलवर में भीषण जाम लग रहा है। जिसे एंट्री गिरोह के लोग नियम को ताक पर रख बालू लदे ट्रकों को रांग साईड से आरा-छपरा हाईवे पर भेज रहे है और जाम में खड़े बालू लदे सैकड़ों ट्रक अपनी पारी के लिए घण्टो इंतजार करते रहते हैं। परेव से सिक्सलेन पुल होते हुए मनभावन मोड़ तक एक लेन में बालू लदे ट्रको से यह लेन जाम रहता है।
जिसका फायदा उठा कर एंट्री गिरोह के सदस्य परेव सिक्सलेन पुल के पूरबी साईड से बालू लदे ट्रको को रांग साईड से लाते है। हालांकि परेव में बिहटा पुलिस और मनभावन मोड़ पर भोजपुर पुलिस तैनात रहती है, लेकिन सिस्टम मैनेज रहता है। हर एंट्री गिरोह के सदस्य अपने अपने जिम्मे के बालू लदे ट्रको को मनभावन मोड़ तक आरा-छपरा हाईवे में एंट्री करा देते है, फिर दूसरे ट्रको को पार कराने के फिराक में जुट जाते है। पूरे दिन और रात एंट्री गिरोह का यह खेला चलता रहता है। मनभावन मोड़ के आस पास एंट्री गिरोह के सदस्यों के ऐसे दर्जनों चेहरे दिख जायेंगे।
जाम में फंसे ट्रक चालक एंट्री गिरोह के साथ पुलिस के जवानों के यह करतूत देख अपनी भड़ास निकालते है और कई बार तो वीडियो बना सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित भी कर देते है। दरभंगा के ट्रक चालक सुरेंद्र यादव, गोपालगंज के विजय कुमार, बलिया के ढुनमुन ने बताया कि मनभावन मोड़ तक पहुंच गये है, लेकिन पुलिस उनके लेन को छोड़ रांग साईड से आने वाले ट्रको को निकाल रहे है। पुलिस जानबूझ कर उनके लाइन वाले ट्रको को रोक कर रखती है।
नाम नहीं छापने के शर्त पर एक ट्रक ड्राइवर ने बताया कि कोइलवर थाने की गस्ती पार्टी को ही ट्रक चालक इंट्री गिरोह के मदद से 500 रुपया देते हैं फिर रॉन्ग साइड से निकल जाते हैं। ये सब दिन और रात में होता है। ऐसा नहीं है कि ये सब डीएसपी और थानाध्यक्ष को नहीं पता हो न हो उन लोगों की मिली भगत से ही पुलिस की गस्ती जीप इन लोगों को इंट्री निजी मोबाइल नंबर पर लेती है और भेजती है। शिकायत मिलने पर एसएचओ को जांच करने को निर्देश दिया गया है। रांग साईड से जाने वाले बालू लदे वाहनों पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।