Accident News : मां का दाह संस्कार कर लौट रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, अचानक पेड़ से टकराई कार Bihar Politics : कल से शुरू होगा NDA नेताओं का संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम, इस जिले से होगा आगाज BIHAR NEWS : बिहार में ट्रक और गैस टैंकर के भीषण टक्कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल; हडकंप का माहौल NITISH KUMAR : सियासी अटकलों के बीच सुबह -सुबह राजभवन पहुंचे CM नीतीश; जानिए क्या हो सकती है वजह BIHAR NEWS : बाल -बाल बचे RJD के सीनियर नेता, सरकारी बंगले में हुआ बड़ा हादसा; हडकंप का माहौल PMCH : 'नोटों की गड्डी, NEET और पीजी के कई एडमिट कार्ड ....', PMCH के हॉस्टल में मिला संदिग्ध सामान,मची खलबली BIHAR TEACHER NEWS : प्रैक्टिकल के नाम पर हेडमास्टर कर रहे थे अवैध वसूली, अब वीडियो वायरल के होने के बाद शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन Teacher Vacancy : शिक्षकों के 80 हजार से अधिक पदों पर बहाली! जानिए कब जारी होगा TRE-4.0 का नोटिफिकेशन Nitish Cabinet : खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, BJP को मिल सकता है फायदा; इन जगहों के विधायकों को तरजीह Bihar Teacher News :बहाना बनाकर बार बार ले रहे मेडिकल लीव तो हो जाइए सावधान, छुट्टी को लेकर जारी हुआ नया नियम; जानिए क्या है बदलाव
08-Jan-2025 08:22 PM
Reported By: RAKESH KUMAR
BHOJPUR पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई दिनों से फरार एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां आखिरकार पकड़ा गया है। बिलाल मियां की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल भोजपुर पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि भोजपुर जिले का ईनामी मोस्टवांटेड अपराधी बिलाल मियां पटना में छिपा हुआ है।
इस सूचना के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने आरा नगर थानाध्यक्ष देवराज राय और डी.आई.यू की एक स्पेशल टीम का गठित की। इस टीम को दस दिनों तक पटना में कैंप करने को कहा। टीएम के सभी सदस्य बिलाल मियां की खोज में लगे हुए थे. तभी एक लाख के ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां को पटना के करबिगहिया इलाके से भोजपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
वहीं गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल मोहल्ला निवासी निजामुद्दीन मियां का पुत्र एक लाख का ईनामी कुख्यात अपराधी बिलाल मियां जिसके ऊपर तकरीबन 15 आपराधिक मामले दर्ज है। रंगदारी, अपहरण, आर्म्स एक्ट, हत्या सहित कुल 15 मामले उसके ऊपर दर्ज हैं। जिसमें एक आरा नगर थाना का मामला है। जिसमें कांड संख्या 657/24 है जिसमें वादी पप्पू खान ने बिलाल मियां और उनके साथियों पर केस दर्ज कराया था।
जिसमें पूर्व में ही बिलाल मियां के 6 साथियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने कुख्यात बिलाल मियां पर एक लाख का इनाम घोषित कर दिया था। जिसके बाद भोजपुर पुलिस को कई दिनों से बिलाल मियां की तलाश में थी और बिलाल मियां की गिरफ्तारी के लिए भोजपुर पुलिस दिल्ली, कोलकाता और उत्तर प्रदेश में भी कई बार छापेमारी की थी लेकिन तब बिलाल मियां पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
वह पुलिस के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा था। जहां भी पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए जाती वो उससे पहले ही निकल जाता था। पुलिस ने बिलाल मियां के साथ उसके एक और साथी जो आरा नगर थाना क्षेत्र के मछुआटोली का रहने वाला है जिसका नाम मोहम्मद परवेज़ है। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद कुख्यात बिलाल मियां और उसके साथी मोहम्मद परवेज़ को जेल भेजा गया है।