Ara accident : ओवर ब्रिज पर बाइक-ऑटो की टक्कर में युवक की मौत, दोस्त गंभीर रूप से घायल बिहार में बॉयफ्रेंड के लिए महासंग्राम: लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल बिहार में बॉयफ्रेंड के लिए महासंग्राम: लड़कियों के दो गुटों में बीच सड़क पर हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, मिजोरम के रह चुके हैं गवर्नर Bihar News: बिहार में इतने चरण में होगी AEDO की परीक्षा, BPSC ने जारी किया नया शेड्यूल; अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका Bihar News: बिहार में इतने चरण में होगी AEDO की परीक्षा, BPSC ने जारी किया नया शेड्यूल; अभ्यर्थियों को आवेदन का एक और मौका मिड-डे मील घोटाला : बच्चों से अंडा वापस कराने पर प्रिंसिपल सस्पेंड, जांच में सामने आया सच मदीना-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग Patna News: पटना एयरपोर्ट के आसपास स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश, 10 किलोमीटर का इलाका नो गार्बेज जोन; हटेंगी मांस-मछली की दुकानें Patna News: पटना एयरपोर्ट के आसपास स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश, 10 किलोमीटर का इलाका नो गार्बेज जोन; हटेंगी मांस-मछली की दुकानें
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Dec 2025 03:38:46 PM IST
- फ़ोटो
Ara accident : आरा (भोजपुर) जिले के नवादा थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ऑटो से जा टकराई, जिसमें अरवल निवासी 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चला रहे युवक ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे के आसपास सपना सिनेमा मोड़ की ओर से आ रही बाइक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और आगे जा रही एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बाइक चालक की रास्ते में ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान अरवल जिला के अरवल थाना क्षेत्र के दूना छपरा प्रसादी इंग्लिश गांव निवासी जितेश पांडेय (25 वर्ष) के रूप में की गई है। उसके पिता का नाम विमल पांडेय बताया जा रहा है। जितेश आरा शहर के सपना सिनेमा मोड़ स्थित एक निजी होटल में नौकरी करता था और कई वर्षों से वहीं रहकर काम कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य होने के कारण घर में मातम फैल गया।
दुर्घटना में घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के सुकुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी शंकर यादव (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मृतक जितेश का मित्र था और कुछ दिनों से आरा में ही काम करता था। डॉक्टरों के अनुसार शंकर यादव को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल शंकर यादव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर वे दोनों अपने होटल से बाइक पर रमना मैदान घूमने गए थे। घूमने के बाद जब वे वापस होटल लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। उसने बताया कि- “हम लोग धीरे-धीरे लौट रहे थे, लेकिन ओवर ब्रिज पर चढ़ते ही बाइक अचानक हिल गई और सामने चल रही ऑटो से टकरा गई। टक्कर लगते ही हम सड़क पर गिर पड़े। जितेश भाई बहुत खून बहा रहे थे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।”
दुर्घटना की सूचना मिलते ही नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक व ऑटो को कब्जे में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज पर रोजाना तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहद कमजोर रहती है और भारी वाहनों के साथ छोटे वाहन एक साथ चलते हैं, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। लोगों ने प्रशासन से बार-बार आग्रह किया है कि इस ओवर ब्रिज पर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी बोर्ड और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।