1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 12:46:22 PM IST
- फ़ोटो
Land Reform Department : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय सिन्हा आज भागलपुर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने विभाग की ओर से आयोजित भूमिजन संवाद कार्यक्रम में लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान एक फरियादी की शिकायत ने माहौल को गंभीर बना दिया और इसी क्रम में मंत्री विजय सिन्हा ने अंचल अधिकारी (CO) को कड़ी फटकार लगाते हुए यहां तक कह दिया कि “यदि न्याय नहीं देंगे तो सीधे VRS दे देंगे।”
कार्यक्रम में पहुंचे एक फरियादी ने भावुक होकर बताया कि वह एक गरीब परिवार से आता है। सरकार की ओर से उसे रहने के लिए आवास और जमीन आवंटित की गई है, लेकिन उस जमीन पर स्थानीय भू-माफिया ने जबरन कब्जा जमा लिया है। फरियादी का आरोप था कि जब भी वह अपनी जमीन पर रहने जाता है, तो भू-माफिया उसे जान से मारने की धमकी देता है। शिकायतकर्ता ने कहा, “वे लोग कहते हैं कि अगर इस जमीन पर दोबारा आए तो गोली मार देंगे।”
फरियादी ने यह भी आरोप लगाया कि उसने कई बार इस मामले की शिकायत अंचल कार्यालय में की, लेकिन अंचल अधिकारी ने उसकी कोई मदद नहीं की। बल्कि, शिकायतकर्ता का आरोप है कि अंचल अधिकारी भू-माफिया के संपर्क में हैं और जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। फरियादी ने कहा कि वह न्याय की उम्मीद में लगातार कार्यालयों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कहीं भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही।
फरियादी की बात सुनकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा गंभीर हो गए। उन्होंने पहले पूरे मामले को ध्यान से सुना और फिर संबंधित अंचल अधिकारी से जवाब मांगा। इस पर अंचल अधिकारी ने कहा कि यह मामला कोर्ट से जुड़ा हुआ है, इसलिए अंचल स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अंचल अधिकारी का यह जवाब सुनते ही विजय सिन्हा नाराज हो गए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोर्ट का मामला बताकर गरीब को न्याय से वंचित नहीं किया जा सकता। इसके बाद उन्होंने तत्काल संबंधित डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) को तलब किया और निर्देश दिया कि वे पूरे मामले को गंभीरता से देखें, सभी दस्तावेजों और प्रक्रियाओं को समझें और 15 दिनों के भीतर इसका समाधान सुनिश्चित करें।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिजन संवाद का मकसद ही यही है कि गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिले। यदि अधिकारी सिर्फ फाइलें घुमाते रहेंगे और कोर्ट का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से बचेंगे, तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी दौरान विजय सिन्हा ने अंचल अधिकारी की कार्यशैली को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने सीओ से सवाल किया, “आपका कितना सेवा काल बचा हुआ है?” इस पर अंचल अधिकारी ने जवाब दिया कि “सर, अभी चार साल बचे हैं।” इस पर विजय सिन्हा ने सख्त लहजे में कहा, “क्या आप चाहते हैं कि समय से पहले ही आपको VRS दे दिया जाए? अगर यही रवैया रहा, अगर आम आदमी को न्याय के लिए लटकाया और भटकाया गया, तो सीधे VRS दे देंगे। यह बात आप अच्छी तरह समझ लीजिए।”
विजय सिन्हा की इस कड़ी चेतावनी से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने साफ कहा कि राजस्व और भूमि सुधार विभाग का दायित्व जनता को न्याय देना है, न कि भू-माफिया को संरक्षण देना। गरीब की जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी संदेश दिया कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही, मिलीभगत या भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमिजन संवाद केवल औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद है, जिसमें हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।