ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो जगह पथराव, क्षति पहुँचने के बाद RPF ने लिया यह बड़ा एक्शन

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर रामपुरहाट-दुमका और भागलपुर-टेकानी के बीच पथराव। ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त, आरपीएफ अब अज्ञात लोगों के खिलाफ करने जा रही है यह बड़ी कार्रवाई

Vande Bharat

15-Apr-2025 08:02 AM

Vande Bharat: बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई है। सोमवार को दो अलग-अलग जगहों पर ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें ट्रेन के शीशे टूट गए। ये घटनाएं रामपुरहाट-दुमका और भागलपुर-टेकानी के बीच हुईं। रेलवे सुरक्षा बल ने इन मामलों में जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।


हावड़ा से भागलपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर रामपुरहाट और दुमका के बीच पिनरगड़िया के पास शरारती तत्वों ने पत्थर फेंके। इस हमले में ट्रेन का एक शीशा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई, और इसकी जांच के लिए टीम सक्रिय हो गई है। ऐसे मामलों में दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी का सहारा लिया जा रहा है।


वहीं, दूसरी घटना भागलपुर और टेकानी के बीच हुई। सोमवार दोपहर करीब 3:15 बजे हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर चलाए। इससे ट्रेन का शीशा आंशिक रूप से टूट गया। इस मामले में भागलपुर आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 


हालांकि इन घटनाओं में किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची, लेकिन बार-बार हो रही पथराव की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेनों में से एक है। इसकी खासियतें, जैसे आरामदायक सीटें और तेज गति, यात्रियों के बीच इसे लोकप्रिय बनाती हैं। लेकिन ऐसी घटनाएं रेलवे की छवि और यात्रियों के भरोसे को ठेस पहुंचा सकती हैं।


बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। जांच के साथ-साथ रेलवे आसपास के इलाकों में जागरूकता अभियान भी चला रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि ट्रेन पर पत्थर फेंकना रेलवे अधिनियम के तहत गंभीर अपराध है, जिसके लिए सजा और जुर्माने का प्रावधान है। पहले भी बिहार और अन्य राज्यों में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई बार नाबालिग बच्चे तक शामिल पाए जा चुके हैं।