बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग को बाइक सवार बदमाशों ने बनाया निशाना, दिनदहाड़े 1.6 लाख की लूट SSB जवानों ने बचाई गंगा में डूब रहे युवक की जान, नहाने के दौरान फिसला था पैर लेक्चरर के सुनसान घर में चोरों ने मचाया आंतक, कैश सहित लाखों के जेवरात की चोरी मुख्यमंत्री के काफिले को लेकर यातायात बाधित, गुस्साएं लोगों ने किया जमकर हंगामा, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुजफ्फरपुर में गाड़ी मालिक की दबंगई देखिये, दलित ड्राइवर को पहनाया जूते-चप्पल का माला, गले में लिखकर टांगा.."मैं बहुत बड़ा चोर हूँ" 16 जनवरी से TCH Eduserv में BPSC, SSC और रेलवे की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, इस नंबर पर करें संपर्क.. दिनेश पटेल की अध्यक्षता में कुर्मी समाज की पटना में अहम बैठक, 29 संगठनों के प्रतिनिधि रहे मौजूद BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलने पहुंचा महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल, कांग्रेस के नेता रहे गायब 53वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता का दूसरा दिन, घने कोहरे के बावजूद कम नहीं हुआ खिलाड़ियों जज्बा गुरू गोविन्द सिंह की जयंती पर तख्त श्री हरिमंदिर पहुंचे CM नीतीश, गुरु के दरबार में मत्था टेका
05-Jan-2025 11:04 AM
Reported By: HARERAM DAS
Bihar crime : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकलकर सामने आता है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से सामने आ रहा है। जहां एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वही महिला की हत्या की खबर लगते ही गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। घटना नीमा चांदपूरा थाना क्षेत्र के नीमा गांव के वार्ड- 5 की है।
मृतिका महिला की पहचान नीमा पंचायत के रहने वाले मणिकांत पोद्दार के 56 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है की मृतका के भाई और भतीजा को कुछ दिन पहले कर्ज के तौर पर दो लाख रुपए दिया था। उन्होंने बताया है कि बीती रात मृतका के भाई और भतीजा घर पर आया। इस दौरान मृतका रेखा देवी को दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया।
उन्होंने बताया है कि लगातार अपने भाई और भतीजा से बकाया रुपया मांगता था। लेकिन लगातार टालमटोल रुपया देने से करते रहता था। उन्होंने बताया है कि जब दोनों घर आया था तभी महिला ने कहा कि दोनों के लिए चाय बना कर दो। तभी बहु ने चाय बनाने के लिए गई थी। उसी दौरान दोनों मिलकर गोली मारकर हत्या कर दिया। उन्होंने बताया है की गोली का आवाज सुनकर जब आए तो दोनों व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया है कि पैसे की लेनदेन के कारण ही रेखा देवी के भतीजा और भाई मिलकर गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नीमा चांदपूरा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नीमा चांदपूरा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल जुटी हुई है। फिलहाल इस हत्या की सूचना मिलते ही गांव में काफी संख्या में भीड़ लग गई है।
इधर,पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 बेगूसराय के नेतृत्व में नीमाचॉदपुरा थाने की पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है। फिलहाल विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।