बिहार में जमीन और मकान के रजिस्ट्रेशन में भारी गड़बड़ी, ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर कार्रवाई का निर्देश ठंड का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने डॉक्टर साहब के घर को बनाया निशाना, बिहटा में बंद घर से 15 लाख की चोरी सुसाईड नोट लिखकर सहरसा से गायब लड़की मुंबई से बरामद, दहेज में कार नहीं मिलने पर लड़के वालों ने तोड़ दी थी शादी प्रसव के दौरान महिला की मौत, इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप, रेफर के बाद भी नहीं मिली सरकारी एम्बुलेंस गोपालगंज में 20 लाख की शराब बरामद, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अपराध की योजना बनाने के दौरान हो गया मिसफायर, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, मौके से भागे दोनों साथी सड़क हादसे में महिला दारोगा और चौकीदार बुरी तरह घायल, स्कूटी से जमुई कोर्ट जाने के दौरान हादसा माननीय प्रशांत किशोर जी कंबल वाले, JDU नेता ने कसा तंज, कहा..जनता ने आपको पोलिटिकल रूप से हैंग कर दिया सिपाही बनने का सपना रह गया अधूरा, चौथे सप्ताह के फिजिकल टेस्ट में 17 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार पटना में आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक, लालू ने 18 जनवरी को सबको होटल मोर्या में बुलाया
02-Jan-2025 11:01 AM
Reported By: HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई और गोलीबारी की घटना को अंजाम नहीं दिया जाता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगुसराय से निकल कर सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ बदमाशों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बेगुसराय में हथियार के बल पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बदमाशों ने ड्राइवर को पीट -पीटकर अधमरा उतार दिया है। इसके बाद सड़क किनारे फेंक कर स्कॉर्पियो लूटकर फरार हो गए। इसके बाद इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद जीपीएस के आधार पर फुलवरिया थाने की पुलिस ने बरौनी स्टेशन स्थित रेलवे गुमटी के पास से स्कॉर्पियो बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की बुकिंग भागलपुर के सबौर से बेगूसराय आने के लिए किया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में गिरफ़्तारी भी की है। इस बात की जानकारी घायल परिजनों के तरफ से दी गई है।
परिजनो ने कहा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। लुटेरा बेगूसराय के वीरपुर के रहने वाला है। इसका नाम बादल कुमार बताया जा रहा है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस लूटकांड को अंजाम देने में एक महिला का नाम भी सामने आ रहा है।जबकि घायल ड्राइवर की पहचान भागलपुर जिला अंतर्गत कहलगांव गांव के रहने वाले मनोज मंडल के पुत्र राजकमल कुमार के रूप में हुई है।
वहीं, इस मामले में घायल राजकमल ने बताया कि भागलपुर जिला अंतर्गत सबौर के बाबूपुर वार्ड -1 में अपने मामा सुशील के यहां रहता है और भाड़े की गाड़ी चलता है। ऐसे में आसपास के रहने वाले एक छात्र बेगूसराय आने के लिए गाड़ी बुकिंग किया था। जब बेगूसराय के जीरो माइल क्रॉस करने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार महिला सहित चार लोग हथियार के बट से ड्राइवर के साथ मारपीट कर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया।
इसके बाद घायल अवस्था में ड्राइवर ने तकरीबन सुबह 4:00 बजे गाड़ी मालिक को सूचना दी। वाहन मालिक बिहार पुलिस में हैं और भागलपुर में पोस्टेड है। जिस गांव का घायल ड्राइवर है उसी गांव का रहने वाला सिपाही है। सूचना के आधार पर गाड़ी मालिक ने फुलवारिया थाने की पुलिस की सहयोग से जीपीएस के आधार पर स्कॉर्पियो को रेलवे गुमटी के पास से बरामद किया है। इस संबंध में फुलवरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक स्कॉर्पियो के रेलवे गुमटी के पास से बरामद किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है।
इधर, घटना के संबंध में डीएसपी- 2 भास्कर रंजन ने बताया कि स्कॉर्पियो को भागलपुर से बुकिंग किया गया था। बेगूसराय के लाखों के समीप मारपीट कर ड्राइवर को फेंक दिया था। एक देशी पिस्तौल के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में की जा रही है।