पटना जंक्शन पर 350 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो नाबालिग पकड़े गए सिवान में बड़ा हादसा: पथ निर्माण विभाग की गाड़ी ने 10 लोगों को रौंदा, हालत गंभीर Prashant Kishore के आलीशान वैनिटी वैन में फर्जीवाड़ा का अंबार: प्रशासनिक जांच में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारियां मुजफ्फरपुर में चाची बनीं हत्यारिन, देवर से प्रेम-प्रसंग में की थी 10 साल के भतीजे की हत्या गार्ड की तत्परता से ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश नाकाम, हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, 5 मौके से फरार HMPV वायरस को लेकर बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बचाव और प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: मंगल पांडेय जमुई में बीवी ने करवाई थी पति की हत्या, पत्नी सहित दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद गया में बड़ा हादसा टला: भीषण टक्कर के बाद बीच सड़क पर धू-धूकर जली बाइक और एम्बुलेंस, मची अफरा-तफरी 53वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बिहार की टीम का शानदार प्रदर्शन, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 8 टीमें अजब प्रेम की गजब कहानी: छह बच्चों की मां भिखारी के साथ फरार, पति ने दर्ज कराई रिपोर्ट
06-Jan-2025 02:17 PM
Reported By: HARERAM DAS
BEGUSARAI: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। शराब बंद होने के बाद कुछ लोग सुखा नशा करने लगे हैं। गांजा, स्मैक, अफीम जैसे नशीले पदार्थों की मांग बिहार में बढ़ गयी है। बेगूसराय में सघन वाहन जांच के दौरान दो कार पर सवार 5 तस्करों को 90 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर बछवाड़ा थाने की पुलिस ने फतेहा गांव के NH-28 पर यह कार्रवाई की।
बछवाड़ा थाने की पुलिस ने दो कार को जब्त किया है वही कार पर लदे 90 किलो गांजा भी जब्त किया है। वही 5 तस्करों को दोनों कार से गिरफ्तार किया गया है। बछवाड़ा थाने को देर रात जिला आसूचना इकाई, बेगूसराय के माध्यम से एक सूचना मिली कि गांजे की बड़ी खेप बेगूसराय लाई जा रही है। कुछ धंधेबाज अवैध गांजा 2 कार में लेकर समस्तीपुर से आ रहे हैं। एन०एच०-28 से होते हुए बेगूसराय की ओर जाने वाले हैं। इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी। जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पु०अ०नि० विवेक भारती बछवाड़ा थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० अजय कुमार, बछवाड़ा अंचलाधिकारी थाने के पुलिस कर्मियों के साथ फतेहा एन०एच०-28 के पास पहुंचे तब वाहनों की जांच शुरू की गई।
कुछ ही देर बाद 02 कार रशीदपुर, समस्तीपुर की ओर से पहुँची जिसे रोका गया। दोनों वाहनों में कुल 05 लोग सवार थे। कार की तलाशी ली गयी तब इसमें से 90 किलो गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पांचों धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया वही दोनों कार को भी जब्त कर लिया गया। पांचों गांजा तस्करों की पहचान (01) मिथुन कुमार पे०-रामस्वास्थ महतो सा०-मटिहानी थाना मटिहानी जिला-बेगूसराय (02) कौशल कुमार पे० विपिन चौधरी सा०-मटिहानी थाना-मटिहानी जिला-बेगूसराय (03) अमरेश कुमार पे०-अक्षयवट सिंह सा०-नयागांव थाना-नयागाँव जिला-बेगूसराय (04.) पप्पु भगत पे० श्रीराम भगत सा०-नयाटोला, वाजितपुर थाना-मुफस्सिल जिला-बेगूसराय एवं (05.) रूपेश कुमार पे०-मंटुन राय सा०-मटिहानी थाना-मटिहानी जिला-बेगूसराय के रूप में हुई है। इन सभी पूछताछ के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।