प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी
09-Apr-2025 01:15 PM
Bihar Police Encounter: बिहार के बांका जिले के कलोथर जंगल में एसटीएफ और जिला पुलिस ने मिलकर एक बड़ी मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को ढेर कर दिया। यह कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ पुलिस की संयुक्त टीम ने की है, जिसमें टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल टेंटुआ को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है।
वहीं, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टेंटुआ कलोथर जंगल की तरफ आ रहा है, जिसके बाद एसटीएफ और कटोरिया पुलिस ने जंगल में घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की। पुलिस के आते ही कुख्यात अपराधी टेंटुआ ने जंगल से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, टेंटुआ मुठभेड़ में मारा गया।
रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट का निवासी था और उस पर जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। वह माओवादी गतिविधियों में भी संलिप्त रहा था और पूर्वी बिहार में माओवादी संगठन का एरिया कमांडर रह चुका था। टेंटुआ पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि टेंटुआ लंबे समय से फरार था, और एसटीएफ द्वारा पिछले दस दिनों में उसे चांदन क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली थी। हालांकि, वह हर बार पुलिस के छापे से बचकर भाग जाता था, लेकिन कलोथर जंगल में पुलिस ने उसे पूरी तरह से घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया और टेंटुआ के पास से कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद किए है। इस बड़ी सफलता पर पुलिस ने राहत की सांस ली है और इसकी पूरी जानकारी जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सार्वजनिक करने की बात कही है। बांका की एसटीएफ और पुलिस की इस सफलता को लेकर स्थानीय जनता में खुशी का माहौल है। पुलिस ने इसे अपनी एक बड़ी जीत बताया और कहा कि अपराधियों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।