ब्रेकिंग न्यूज़

MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों का हैरान करने वाला कारनामा, गाय और बकरी बन गए सरकारी स्कूल के टीचर; जानिए.. पूरा मामला

Bihar Teacher News

Bihar Teacher: बिहार के बांका जिले में ई-शिक्षा कोष के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में लगातार गड़बड़ी की घटनाएं सामने आ रही हैं। अधिकारी इस पर सख्ती तो बरत रहे हैं, लेकिन शिक्षक हाजिरी प्रणाली को धोखा देने के नए तरीके अपनाते जा रहे हैं। एक ताजा मामले ने तो शिक्षा विभाग को हैरानीमें डाल दिया है। धोरैया के बगरोईया प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने हाजिरी दर्ज करने के दौरान ऐसी हरकत की, जिसने सभी को चौंका दिया।


शिक्षिका का हाजरी में कारनामा 

शिक्षिका पूनम कुमारी ने 20 मार्च को सुबह 9:28 बजे गाय और बछड़े की तस्वीर हाजिरी में अपलोड की। इसके बाद, 21 मार्च को उन्होंने आलमारी की तस्वीर डाल दी। 23 मार्च को, उन्होंने बकरी के बच्चों की तस्वीर लगाई। इतना ही नहीं, 18 मार्च को उन्होंने खाली कुर्सी की तस्वीर अपलोड करके अपनी हाजिरी दर्ज कराई। यह घटनाएं शिक्षिका की हाजिरी प्रणाली में गड़बड़ी की हदें पार करने का उदाहरण बनीं है।


इन घटनाओं के बाद, शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और कार्रवाई के संकेत दिए हैं। डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) ने शिक्षिका पूनम कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है और उनसे सवाल किया है कि आखिर क्यों उन्होंने गाय, बकरी और दीवार की तस्वीरें हाजिरी में अपलोड की।


ई-शिक्षा कोष में अन्य गड़बड़ियां

पूनम कुमारी का मामला अकेला नहीं है। बांका जिले के अन्य शिक्षकों द्वारा भी ई-शिक्षा कोष के तहत हाजिरी में गड़बड़ी की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ शिक्षक स्कूल से बाहर रहते हुए भी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ शिक्षक जमशेदपुर, नवादा, भागलपुर, पटना जैसे शहरों से अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। इसके अलावा, कुछ शिक्षक यात्रा करते हुए जैसे ऑटो, रिक्शा या बस में भी अपनी हाजिरी दर्ज कर देते हैं।


इस मुद्दे के उजागर होने के बाद, डीपीओ ने और भी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रधान बिंदेश्वरी यादव, प्रभारी फूल कुमारी और एनपीएस ढोढियाटीकर के संजय कुमार दास से भी जवाब तलब किया गया है, क्योंकि इन स्कूलों में किसी भी शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो रही है।


शिक्षा विभाग की चिंता

बांका जिले में हो रही ई-शिक्षा कोष की हाजिरी गड़बड़ियों ने शिक्षा विभाग को गंभीर चिंता में डाल दिया है। इस प्रकार की गड़बड़ियां न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि शिक्षा प्रणाली की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।