ब्रेकिंग न्यूज़

Vande Bharat Express : पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत; जानिए क्या थी वजह Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बाजारों में नहीं दिखेगी भीड़, आ गया सरकारी आदेश; जानिए क्या है मामला Bihar News: हथियारबंद बदमाशों ने बैंककर्मी से पांच लाख रुपये लूटे, चार लूटेरे फरार Bihar Assembly Elections : बिहार में इस दिन बंद रहेंगे इस जिले के स्कूल- कॉलेज, यहां देखें पूरी लिस्ट Bihar News: नदी में कपड़ा धोने गई तीन बहनों की डूबने से मौत, गांव में मातम Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के केंद्रीय नेताओं की रैलियों का शेड्यूल तय ! नामांकन से पहले प्रचार जोरों पर Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में आया भूचाल ! कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब, लालू -तेजस्वी के साथ इस वजह से नहीं बन रही बात; क्या इस तरह का फैसला ले सकती है कांग्रेस Railway Employee Festival: 'मेरे पिया घर नहीं आए ...', रेलवे ड्राइवर को नहीं मिली छुट्टी तो वाइफ ने कर दिया यह अनोखा काम; जोनल ऑफिस में भी होने लगी चर्चा Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी

Bihar News: इस जिले में चुनाव से पहले 37 शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने का आदेश, सत्यापन न कराने वालों पर कार्रवाई। 2 कुख्यात अपराधियों को थाने में हाजिरी लगाने का मिला फरमान..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Oct 2025 10:39:10 AM IST

Bihar News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बांका जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शस्त्रधारकों के सत्यापन अभियान तेज हो गया है और जिलाधिकारी ने 37 लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने का आदेश दिया है। ये कार्रवाई उन लोगों पर हो रही है जिन्होंने निर्धारित समय तक अपने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया।


जिला कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक, इन शस्त्रधारकों को तुरंत अपने लाइसेंस और हथियार बाराहाट थाने में जमा करने का निर्देश दिया गया है। अगर वे उचित कारण न बताएं तो लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा भी की जा सकती है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि संबंधित लोगों को नोटिस भेज दिए गए हैं और सत्यापन न कराने पर कानूनी कार्रवाई होगी।


ये कदम चुनाव अवधि के दौरान शांति बनाए रखने के लिए उठाए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि बिना सत्यापन के हथियार घर पर रखना या उनका उपयोग करना नियमों का उल्लंघन है। बांका जैसे संवेदनशील जिले में ये अभियान विधि-व्यवस्था को मजबूत करेगा ताकि वोटिंग शांतिपूर्ण हो। पहले भी चुनावों में शस्त्र सत्यापन ड्राइव चलाई जाती रही है, लेकिन इस बार सख्ती ज्यादा है। स्थानीय लोग इसे सकारात्मक मान रहे हैं, क्योंकि अपराधी तत्वों पर लगाम लगेगी।


इसी क्रम में अमरपुर थाना क्षेत्र के दो कुख्यात अपराधियों मुकुंद चौधरी और गौतम कुमार चौधरी पर जिला दंडाधिकारी के न्यायालय ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। दोनों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फुल्लीडुमर थाने में हाजिरी लगानी होगी।


इसके अलावा, उनके हर मूवमेंट की जानकारी थानाध्यक्ष को देनी पड़ेगी। शांति भंग करने या शस्त्र ले जाने पर सख्त सजा का प्रावधान है। ये आदेश दो महीने के लिए प्रभावी हैं। प्रशासन का मानना है कि इन अपराधियों की गतिविधियां क्षेत्र में भय का माहौल बनाती हैं जो चुनाव और त्योहारों को प्रभावित कर सकती हैं।


कुल मिलाकर, बांका पुलिस और प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। 6 और 11 नवंबर को वोटिंग के बीच सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी। अगर आप बांका के हैं तो शस्त्र सत्यापन करा लें वरना आगे परेशानी हो सकती है।