'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 09:48:10 PM IST
अवैध मेडिकल दुकानों और क्लीनिकों के खिलाफ जारी कार्रवाई - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के बांका जिले में उस वक्त हलचल मच गई जब एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ बिपिन बिहारी की अगुवाई में बुधवार दोपहर मेडिकल दुकानों और अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो शहर में अवैध क्लिनिक और मेडिकल दुकान का संचालन कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार शिवाजी चौक से लेकर शास्त्री चौक तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें कई जगहों से एसडीओ को अनियमितता मिली है. जिसके बाद भारती निवास के समीप संचालित अवैध क्लिनिक से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जबकि लिखनी कोझी से भी दो संचालकों को हिरासत में लिया गया. अब पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है और कागजात की मांग कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन क्लिनिक संचालक में से किसी के भी पास क्लिनिक का कोई जायज दस्तावेज नहीं है. सिर्फ यही नहीं इन लोगों के पास चिकित्सा की भी डिग्री नहीं. बताते चलें कि इन दोनों जगहों पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. इनमें से तीन फ्लोर के एक क्लिनिक में एक जगह पर भारी मात्रा में एक्सपायर दवाई भी पुलिस को बरामद हुई है. वहीं, बताया जाता है कि भारती निवास के समीप एक दवाई का एजेंसी भी संचालित है, जहां से दवाई की सप्लाई की जाती है. पुलिस को यहां से भारी मात्रा में तीन साल पूर्व की एक्सपायर दवाइयां मिली हैं. जिसके बाद दवाई के इस स्टोर को पुलिस ने बंद करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं.
एसडीओ और एसडीपीओ की अगुवाई में चली इस छापेमारी अभियान के बाद अवैध क्लिनिक के संचालकों में हड़कंप मच गया. इनमें से कई अवैध क्लिनिक के संचालक भागने में सफल रहे. जबकि कई तो छापेमारी के डर से मेडिकल स्टोर को बंद कर पहले ही फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर थी लेकिन उक्त जगह पर पहुंचने के पूर्व ही इनके संचालक वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ऐसे अवैध संचालकों के खिलाफ आगे प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा छापेमारी के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ विभिन्न होटलों और नाश्ते की दुकान में भी पहुंचे. जहां उन्होंने होटल के दुकानदारों को खुले में रखे भोजन को लेकर हिदायत दी. जबकि बस स्टैंड के समीप के होटल में रखा समोसा देखकर तो अधिकारी विफर ही गए. उन्होंने सभी को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की बात कहकर सफाई बनाए रखने की भी बात कही है.
बांका से सोंटी सोमन की रिपोर्ट