ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में

Bihar News: कई अवैध मेडिकल दुकान और क्लिनिक संचालक तो इस बड़ी कार्रवाई के पहले ही फरार हो चुके थे, जबकि कईयों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. जांच के बाद सामने आई हैरान करने वाली बातें.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 09:48:10 PM IST

Bihar News

अवैध मेडिकल दुकानों और क्लीनिकों के खिलाफ जारी कार्रवाई - फ़ोटो reporter

Bihar News: बिहार के बांका जिले में उस वक्त हलचल मच गई जब एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ बिपिन बिहारी की अगुवाई में बुधवार दोपहर  मेडिकल दुकानों और अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो शहर में अवैध क्लिनिक और मेडिकल दुकान का संचालन कर रहे थे.


जानकारी के अनुसार शिवाजी चौक से लेकर शास्त्री चौक तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें कई जगहों से एसडीओ को अनियमितता मिली है. जिसके बाद भारती निवास के समीप संचालित अवैध क्लिनिक से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जबकि लिखनी कोझी से भी दो संचालकों को हिरासत में लिया गया. अब पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है और कागजात की मांग कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन क्लिनिक संचालक में से किसी के भी पास क्लिनिक का कोई जायज दस्तावेज नहीं है. सिर्फ यही नहीं इन लोगों के पास चिकित्सा की भी डिग्री नहीं. बताते चलें कि इन दोनों जगहों पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. इनमें से तीन फ्लोर के एक क्लिनिक में एक जगह पर भारी मात्रा में एक्सपायर दवाई भी पुलिस को बरामद हुई है. वहीं, बताया जाता है कि भारती निवास के समीप एक दवाई का एजेंसी भी संचालित है, जहां से दवाई की सप्लाई की जाती है. पुलिस को यहां से भारी मात्रा में तीन साल पूर्व की एक्सपायर दवाइयां मिली हैं. जिसके बाद दवाई के इस स्टोर को पुलिस ने बंद करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं.


एसडीओ और एसडीपीओ की अगुवाई में चली इस छापेमारी अभियान के बाद अवैध क्लिनिक के संचालकों में हड़कंप मच गया. इनमें से कई अवैध क्लिनिक के संचालक भागने में सफल रहे. जबकि कई तो छापेमारी के डर से मेडिकल स्टोर को बंद कर पहले ही फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर थी लेकिन उक्त जगह पर पहुंचने के पूर्व ही इनके संचालक वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ऐसे अवैध संचालकों के खिलाफ आगे प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी.


इसके अलावा छापेमारी के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ विभिन्न होटलों और नाश्ते की दुकान में भी पहुंचे. जहां उन्होंने होटल के दुकानदारों को खुले में रखे भोजन को लेकर हिदायत दी. जबकि बस स्टैंड के समीप के होटल में रखा समोसा देखकर तो अधिकारी विफर ही गए. उन्होंने सभी को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की बात कहकर सफाई बनाए रखने की भी बात कही है.


बांका से सोंटी सोमन की रिपोर्ट