टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Apr 2025 09:48:10 PM IST
अवैध मेडिकल दुकानों और क्लीनिकों के खिलाफ जारी कार्रवाई - फ़ोटो reporter
Bihar News: बिहार के बांका जिले में उस वक्त हलचल मच गई जब एसडीओ अविनाश कुमार और एसडीपीओ बिपिन बिहारी की अगुवाई में बुधवार दोपहर मेडिकल दुकानों और अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो शहर में अवैध क्लिनिक और मेडिकल दुकान का संचालन कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार शिवाजी चौक से लेकर शास्त्री चौक तक प्रशासनिक अधिकारियों ने सघन छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें कई जगहों से एसडीओ को अनियमितता मिली है. जिसके बाद भारती निवास के समीप संचालित अवैध क्लिनिक से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जबकि लिखनी कोझी से भी दो संचालकों को हिरासत में लिया गया. अब पुलिस इन तीनों से पूछताछ कर रही है और कागजात की मांग कर रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन क्लिनिक संचालक में से किसी के भी पास क्लिनिक का कोई जायज दस्तावेज नहीं है. सिर्फ यही नहीं इन लोगों के पास चिकित्सा की भी डिग्री नहीं. बताते चलें कि इन दोनों जगहों पर मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है. इनमें से तीन फ्लोर के एक क्लिनिक में एक जगह पर भारी मात्रा में एक्सपायर दवाई भी पुलिस को बरामद हुई है. वहीं, बताया जाता है कि भारती निवास के समीप एक दवाई का एजेंसी भी संचालित है, जहां से दवाई की सप्लाई की जाती है. पुलिस को यहां से भारी मात्रा में तीन साल पूर्व की एक्सपायर दवाइयां मिली हैं. जिसके बाद दवाई के इस स्टोर को पुलिस ने बंद करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हुए हैं.
एसडीओ और एसडीपीओ की अगुवाई में चली इस छापेमारी अभियान के बाद अवैध क्लिनिक के संचालकों में हड़कंप मच गया. इनमें से कई अवैध क्लिनिक के संचालक भागने में सफल रहे. जबकि कई तो छापेमारी के डर से मेडिकल स्टोर को बंद कर पहले ही फरार हो चुके थे. जानकारी के अनुसार कई जगहों पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर थी लेकिन उक्त जगह पर पहुंचने के पूर्व ही इनके संचालक वहां से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि ऐसे अवैध संचालकों के खिलाफ आगे प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से लगातार कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा छापेमारी के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ विभिन्न होटलों और नाश्ते की दुकान में भी पहुंचे. जहां उन्होंने होटल के दुकानदारों को खुले में रखे भोजन को लेकर हिदायत दी. जबकि बस स्टैंड के समीप के होटल में रखा समोसा देखकर तो अधिकारी विफर ही गए. उन्होंने सभी को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने की बात कहकर सफाई बनाए रखने की भी बात कही है.
बांका से सोंटी सोमन की रिपोर्ट