Bihar News: मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का खेल, दर्जनों महिलाओं से ठगी; जांच के आदेश

Bihar News: बांका जिले के अमरपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के नाम पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। डुमरामा मोहल्ले की महिलाओं ने संध्या भट्टाचार्य पर पैसे लेकर योजना का लाभ न दिलाने और धमकी देने का आरोप लगाया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Sep 2025 12:13:31 PM IST

Bihar News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो File

Bihar News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरामा मोहल्ले में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि संध्या भट्टाचार्य नामक महिला ने योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर मोहल्ले की दो दर्जन से अधिक महिलाओं से पैसे वसूले।


डुमरामा मोहल्ले की महिलाएं शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंची और जमकर हंगामा किया। उन्होंने बीडीओ प्रतीक राज को आवेदन देकर संध्या भट्टाचार्य पर ठगी करने का आरोप लगाया। महिलाओं का कहना है कि संध्या ने उन्हें योजना के तहत 10,000 की सहायता राशि दिलाने का वादा कर प्रत्येक से 1,000 लिए थे। उसने चार दिन में पैसा खातों में आने का आश्वासन दिया था।


जब तय समय पर कोई राशि नहीं आई, तो महिलाएं जब संध्या से पूछताछ करने गईं तो उसने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। महिलाओं ने बताया कि संध्या भट्टाचार्य एक राजनीतिक पार्टी की कार्यकर्ता बताई जाती है और वह पहले भी इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। पीड़ित महिलाओं में बेबी देवी, सुलेखा देवी, आशा देवी, मंजू देवी, सोनी देवी, अमित साह, नीलांबर साह आदि शामिल हैं।


संध्या भट्टाचार्य ने आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सभी महिलाएं डुमरामा मोहल्ले की ही हैं और दुर्भावना के कारण उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि उन्हें ठगी की शिकायत मिली है। उन्होंने जीविका बीपीएम को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और पीड़ित महिलाओं को थाने में लिखित आवेदन देने की सलाह दी है, ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।