1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 11 Jun 2025 11:27:01 AM IST
विधायक के पीए पर गंभीर आरोप - फ़ोटो google
Bihar News: बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम के निजी सहयोगी किमी आनंद पर बीडीओ विजय कुमार सौरभ को फोन पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में बीडीओ ने बांका डीएम, एसपी और कटोरिया थाना को घटना की जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई है।
बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने बताया कि वे फिलहाल यात्रा पर हैं और स्टेशन पहुंचने के बाद मामले में लिखित शिकायत भी देंगे। यह घटना मंगलवार देर शाम की है, जब विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने बीडीओ को फोन किया था। यह कॉल कॉन्फ्रेंस पर हुआ, जिसमें उनके निजी सहयोगी किमी आनंद भी शामिल थे।
बातचीत के दौरान विधायक ने बीडीओ पर आरोप लगाया कि वह उनके स्थानांतरण में पैसे की मांग करने की झूठी बातें फैला रहे हैं। बीडीओ ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए उसे निराधार बताया। इसी दौरान किमी आनंद ने बीडीओ से अभद्र भाषा में बात की और उन्हें केस में फंसा कर बर्बाद करने की धमकी दी।
वहीं, इस मामले पर विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने सफाई देते हुए कहा, उन्होंने बीडीओ के स्थानांतरण की सिफारिश की थी। इसी कारण बीडीओ बौखलाकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। घटना के बाद यह मामला तूल पकड़ चुका है और जिले के प्रशासनिक व राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।