शराब की तस्करी में चोरी की बाईक का इस्तेमाल, 6 मोटरसाइकिल के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

बांका पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। छापेमारी में 6 बाइक के साथ 5 अपराधी पकड़े गए। चोरी की बाइकों का इस्तेमाल अवैध शराब तस्करी में किया जा रहा था।

1st Bihar Published by: Sonty Sonam Updated Sat, 18 Oct 2025 05:56:52 PM IST

बिहार

बाईक चोर गिरोह का भंडाफोड़ - फ़ोटो REPORTER

BANKA: बांका के टाउन थाना क्षेत्र में सक्रिय बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 6 बाइक के साथ 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जाता था। 


जांच में यह बात सामने आई कि चोरी की मोटरसाइकिलों को शराब तस्करों के हाथों चोर बेचता था। जिसका धड़ल्ले से इस्तेमाल शराब के धंधेबाज शराब तस्करी में करते थे। अवैध शराब की ढुलाई और आपूर्ति में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। 


जांच टीम ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया इनपुट के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की। इस दौरान टाउन थाना क्षेत्र के मर्दनकुरावा निवासी मिथिलेश यादव, लाडोमाटी निवासी अर्जुन कुमार यादव, जमदाहा थाना क्षेत्र के गौरबरन निवासी पंकज कुमार, जमदाहा के अमित कुमार और बाबूपुर निवासी दिलीप यादव को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपियों के घरों और ठिकानों से पुलिस ने कुल छह मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जिनमें एक अपाचे, एक पैशन प्लस, एक सुपर स्प्लेंडर और दो हीरो ग्लैमर बाइक शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले डेढ़ महीने से बांका और आसपास के इलाकों में सक्रिय था और चोरी की मोटरसाइकिलों को अपराधियों व शराब तस्करों को बेचा करता था। 


शनिवार को टाउन थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि वाहन चोरी और अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस अभियान में एसडीपीओ अमर विश्वास, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआई ब्रजेश कुमार, दरोगा सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जिबू कुमार, रंजेश भारती, राहुल कुमार और डीआईयू टीम के सदस्य शामिल थे।