ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Bihar News: छठ व्रतियों के लिए निशुल्क जल-शरबत कैंप लगाने जा रहे युवकों की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

Bihar News: यह दुर्घटना बेहद दुखी करने वाली है, इन युवकों में से 2 की मृत्यु हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

Bihar News

04-Apr-2025 11:29 AM

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक पीड़ादायक खबर सामने आ रही है. जहाँ नबीनगर के पाढ़ी मोड़ के पास हुए एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. जबकि, एक युवक बुरी तरह से घायल हो चुका है, उसे नाजुक हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ ये तीनों युवक देव छठ मेला में जा रहे थे. जहाँ नबीनगर स्थित चंद्र्गढ़ गांव के ही कुछ युवकों द्वारा निशुल्क जल, चाय व शरबत वितरण का कैम्प लगाया जाने वाला था.


ये तीनों युवक औरंगाबाद के एक मॉल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर गांव आए और वहां से कार लेकर देव छठ मेले की ओर निकले. पाढ़ी मोड़ के पास इनकी कार को एक तेज रफ़्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना के बाद ट्रक का चालक वहां से फरार हो गया. मृतकों की पहचान शंकर ठाकुर के बेटे रविकांत कुमार और सीता चंद्रवंशी के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है. 


गुरुवार रात हुई इस भीषण दुर्घटना ने गांव के माहौल को मातम में बदलकर रख दिया है. बेहद मशक्कत के बाद इन युवकों को कार से बाहर निकाला गया. जिसके बाद इन्हें सदर अस्पताल लाया गया. वहां रविकांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर घायल अखिलेश को लेकर उनके परिजन नारायण मेडिकल कॉलेज लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.


एक और युवक मोनू की हालत अभी नाजुक बताई जाती है. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया. इस दर्दनाक घटना के बाद मृत युवकों के घर में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.