Bihar road accident : बिहार में कोहरे की मार: औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

बिहार के औरंगाबाद में घने कोहरे और सड़क किनारे गढ़े के कारण एक ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिवार मुआवजे की मांग पर अड़े हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 22 Dec 2025 12:04:11 PM IST

Bihar road accident : बिहार में कोहरे की मार: औरंगाबाद में ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

- फ़ोटो

Bihar road accident : बिहार के कई जिलों में इन दिनों घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। दृश्यता कम होने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में औरंगाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कोहरे और सड़क किनारे निर्माण कार्य के कारण बने गड्ढों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं।


घटना औरंगाबाद जिले के रिसीयप थाना क्षेत्र की है। जम्होर–सुंदरगंज पथ पर गमहारी ब्रह्म स्थान के पास रविवार देर शाम एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत दो युवकों की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुख्तरपुर सरिया निवासी अनिल कुमार चंद्रवंशी और ग्राम मिसिर करमा बाबूलाल बिगहा निवासी पंजा राम के 25 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार के रूप में की गई है।


ग्रामीणों के अनुसार, ट्रैक्टर ग्राम मौआर खैरा होते हुए सुंदरगंज की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सुंदरगंज निवासी इसरार अंसारी का था। परिजनों का आरोप है कि बीती शाम इसरार अंसारी ने अनिल कुमार को अपने ट्रैक्टर से सीमेंट और गिट्टी पहुंचाने के लिए भेजा था। अनिल कुमार कई वर्षों से इसरार अंसारी के घर पर रहकर मजदूरी करता था और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।


सामान सुरक्षित रूप से उतारने के बाद अनिल कुमार और शिवा कुमार ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गमहारी ब्रह्म स्थान के पास घना कोहरा छा गया। सड़क किनारे चल रहे निर्माण कार्य के कारण वहां गहरे गड्ढे बने हुए थे, जिन पर कोई चेतावनी संकेत या बैरिकेडिंग नहीं की गई थी। अचानक भारी ओस गिरने और दृश्यता कम होने से ट्रैक्टर चालक को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाया और ट्रैक्टर गड्ढे में उतरते हुए अनियंत्रित होकर बगल के खेत में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह ट्रैक्टर को हटाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं। घटना की खबर मिलते ही रिसीयप थाना अध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेने का प्रयास किया। हालांकि, आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने शव उठाने से रोक दिया।


ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। सड़क किनारे निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन न तो गड्ढों को ठीक से ढंका गया था और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था। ऊपर से घना कोहरा, जिसने हादसे की आशंका को और बढ़ा दिया। ग्रामीण बड़े अधिकारियों के मौके पर आने और उचित कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।


मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल कुमार और शिवा कुमार दोनों ही अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे। परिजन प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं होती और जिम्मेदारों पर कार्रवाई का भरोसा नहीं मिलता, तब तक शवों को उठाने नहीं दिया जाएगा।


इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि कोहरे के मौसम में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, निर्माणाधीन सड़कों पर स्पष्ट संकेत लगाए जाएं और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द न्याय मिले। फिलहाल प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटा है और बड़े अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।