निजी गाड़ी को कमर्शियल बनाना हुआ आसान, परिवहन विभाग की नई स्कीम लागू NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर पटना में बवाल, मृतका के शव को लेकर सड़क पर उतरे परिजन बिहार में अपहरण के बाद महिला से गैंगरेप: आरोपी मोहम्मद जुनैद गिरफ्तार, 5 अन्य फरार, शराब पिलाकर पीड़िता से करवाया डांस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी से शुरू करेंगे 'समृद्धि यात्रा', देखिये पूरा शेड्यूल जमुई के मजोस-भंटा मैग्नेटाइट ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया तेज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'रोडशो' का आयोजन Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट Bihar News: दरभंगा राज की महारानी कामसुंदरी देवी के अंतिम संस्कार से पहले भारी बवाल, दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट लखीसराय में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने सोफी शाइन के साथ की सगाई, फैंस को इंस्टाग्राम पर दी खुशखबरी
12-Jan-2026 07:29 PM
By FIRST BIHAR
Shikhar Dhawan Engagement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब अपने रिश्ते को खुलकर साझा कर रहे हैं। धवन ने इंस्टाग्राम पर सगाई का फोटो शेयर करते हुए फैंस को यह खुशखबरी दी। बता दें कि धवन, सोफी से 5 साल बड़े हैं।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें उनके और सोफी के हाथ में सगाई की अंगूठी दिखाई दे रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा "मुस्कुराहटें शेयर करने से लेकर सपनों को शेयर करने तक, हमारे इंगेजमेंट के लिए मिले प्यार, आशीर्वाद और हर अच्छी शुभकामना के लिए आभारी हैं, क्योंकि हमने हमेशा के लिए एक साथ रहने का फैसला किया है।"
सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं और प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं। वर्तमान में वह अबू धाबी की एक कंपनी में सेकंड वाइस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। सोफी का जन्म 1990 में हुआ था और वह 36 साल की हैं। उन्होंने मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई लिमरिक इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से पूरी की है।
धवन के लिए 2023 का साल मुश्किलों भरा रहा था। उनका तलाक आयशा मुखर्जी से हुआ था और अपने बेटे से अलग होने के बाद धवन ने कई भावुक पोस्ट भी किए। इसी दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान धवन को सोफी शाइन के साथ देखा गया। हालांकि टूर्नामेंट पाकिस्तान में हो रहा था, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेल रहा था।
धवन ने बताया कि उन्होंने सोफी से पहली बार दुबई के एक रेस्टोरेंट में मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि उस दिन सोफी कैमोफ्लाज ट्राउजर और जैकेट में बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं सोफी ने पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि धवन का खूबसूरत चेहरा और शरारती आंखें उन्हें आकर्षित कर गई थीं।
अब शिखर और सोफी इंस्टाग्राम पर साथ में वीडियो बनाते हैं और धवन कई मजाकिया वीडियो भी उनके साथ शेयर कर चुके हैं। खबरों के अनुसार, शिखर और सोफी की शादी अगले महीने होने वाली है।