रात के अंधेरे में खाली होने लगा राबड़ी आवास, सामान शिफ्ट करने का वीडियो आया सामने अब चिराग की नजर बंगाल और असम पर, विधानसभा चुनाव प्रभारी बने सांसद राजेश वर्मा शिवहर: कपकपाती ठंड में मां ने बेटी को फेंका, पुआल के ढेर पर मिली 2 माह की बच्ची जहानाबाद में शराबबंदी की खुली पोल, नाली सफाई के दौरान सैकड़ों शराब की खाली बोतलें बरामद 9 महीने बाद अपनो से हुई मुलाकात, प्रयागराज से मिली मां और बेटी,परिवार में खुशी का माहौल Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर बन रहे दो दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में जरूर करें यह काम BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट? BSF Recruitment: BSF में इतने पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन; जानिए.. कब है लास्ट डेट? Bihar Education News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आया बड़ा अपडेट, क्या बोले शिक्षा मंत्री सुनील कुमार?
23-Feb-2025 08:25 AM
By First Bihar
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा इंतजार आज खत्म हो जाएगा, जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यह महामुकाबला आज यानी 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की निगाह जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, वहीं पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा।
भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार फॉर्म दिखाया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान को इस बड़े मैच में जीत की सख्त जरूरत होगी।
पाकिस्तान ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार भारतीय टीम उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे स्टार बल्लेबाजों के साथ भारत की बल्लेबाजी मजबूत नजर आ रही है, जबकि पाकिस्तान अपनी धारदार गेंदबाजी से पलटवार करना चाहेगा।
भारत की संभावित टीम की बात करें तो इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं।
पाकिस्तान की संभावित टीम में बाबर आजम (कप्तान), इमाम-उल-हक, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद शामिल हो सकते हैं।
यह मैच आज दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। मैच का टॉस दोपहर 2 बजे होगा। वहीं, मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनलों पर देखा जा सकेगा। वहीं, जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध है।
भारत-पाकिस्तान वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 135 मैच खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने 57 और पाकिस्तान ने 73 जीते हैं। जबकि 5 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मैचों में पाकिस्तान ने 3 बार और भारत ने 2 बार जीत हासिल की है।
इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुभमन गिल को भारत का अगला सुपरस्टार करार देते हुए कहा कि यह युवा बल्लेबाज पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकता है।