सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर रहेगी कड़ी निगरानी, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग Bihar News: सरस्वती पूजा में रील बनाने को लेकर GMCH में जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: सरस्वती पूजा में रील बनाने को लेकर GMCH में जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल NMMS Scholarship 2026 : इन बच्चों को मिलेगा 12 हजार रुपए, इस तरह से आप भी कर सकते हैं आवेदन; जानिए क्या है पूरी खबर Diarch Go: पटना में लॉन्च हुई क्विक-कॉमर्स ऐप ‘Diarch Go’, 20 मिनट में घर तक पहुंचेगा रोज़मर्रा का सामान Diarch Go: पटना में लॉन्च हुई क्विक-कॉमर्स ऐप ‘Diarch Go’, 20 मिनट में घर तक पहुंचेगा रोज़मर्रा का सामान NEET छात्रा की मौत मामला: ‘जरुरत पड़ी तो CBI जांच भी होगी’, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान NEET छात्रा की मौत मामला: ‘जरुरत पड़ी तो CBI जांच भी होगी’, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान Bihar land registration : अब पहले की तरह आसान नहीं होगा जमीन खरीदना-बेचना, लागू होंगे यह नया बदलाव; इस तकनीक पर होगा काम Bihar Bhumi: पूर्वी चंपारण में सीओ-DCLR एक्सपोज़...कलम से लुटवाई सरकारी जमीन ! सीनियर अधिकारी ने निजी हाथों में जाने से बचाई करोड़ों की भूमि, DM को भेजी गई रिपोर्ट से बेपर्द हुए 3-4 अफसर
04-May-2025 12:31 PM
By FIRST BIHAR
Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के संत स्वामी प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से सोशल मीडिया पर यह सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि महाराज श्री के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सूचना में यह भी निवेदन किया गया है कि फिलहाल कोई भी भक्त रात्रि में महाराज जी के दर्शन हेतु सड़कों पर खड़े न रहें। प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त सड़कों पर दर्शन के लिए एकत्र होते हैं। कई श्रद्धालु भगवान का वेश धारण कर इस पदयात्रा में भाग लेते हैं, डोल-नगाड़ों के साथ भक्ति माहौल बना रहता है।
अब पदयात्रा स्थगित होने की खबर से भक्तों में निराशा है। सभी भक्त प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। इससे पहले बीते फरवरी महीने में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को बंद किया गया था। रात के समय पदयात्रा के दौरान होने वाले शोरगुल को लेकर रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों ने पिछले दिनों उनकी पदयात्रा का विरोध किया था।
पदयात्रा के बीच पड़ने वाली एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सोमवार को आंदोलन किया और महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध किया था। महिलाओं को कहना था कि पदयात्रा के दौरान शोर और पटाखों की आवाज से बुजुर्गो, बच्चों और अन्य लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में रात के समय संत प्रेमानंद जी को पदयात्रा बंद करनी चाहिए। जिसको देखते हुए पदयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था।
Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के संत स्वामी प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम वृंदावन की ओर से सोशल मीडिया पर यह सूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि महाराज श्री के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सूचना में यह भी निवेदन किया गया है कि फिलहाल कोई भी भक्त रात्रि में महाराज जी के दर्शन हेतु सड़कों पर खड़े न रहें। प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में हर दिन हजारों की संख्या में भक्त सड़कों पर दर्शन के लिए एकत्र होते हैं। कई श्रद्धालु भगवान का वेश धारण कर इस पदयात्रा में भाग लेते हैं, डोल-नगाड़ों के साथ भक्ति माहौल बना रहता है।
अब पदयात्रा स्थगित होने की खबर से भक्तों में निराशा है। सभी भक्त प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। इससे पहले बीते फरवरी महीने में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को बंद किया गया था। रात के समय पदयात्रा के दौरान होने वाले शोरगुल को लेकर रास्ते में पड़ने वाली कॉलोनियों के लोगों ने पिछले दिनों उनकी पदयात्रा का विरोध किया था।
पदयात्रा के बीच पड़ने वाली एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के निवासियों ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ सोमवार को आंदोलन किया और महिलाओं ने हाथ में तख्तियां लेकर संत प्रेमानंद की पदयात्रा का विरोध किया था। महिलाओं को कहना था कि पदयात्रा के दौरान शोर और पटाखों की आवाज से बुजुर्गो, बच्चों और अन्य लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में रात के समय संत प्रेमानंद जी को पदयात्रा बंद करनी चाहिए। जिसको देखते हुए पदयात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया था।