सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस पर रहेगी कड़ी निगरानी, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी मॉनिटरिंग

सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। जुलूस की निगरानी सीसीटीवी, ड्रोन और वीडियोग्राफी से की जाएगी, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 24 Jan 2026 02:46:13 PM IST

bihar

पटना पुलिस की तैयारी - फ़ोटो social media

PATNA: सरस्वती पूजा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। विसर्जन जुलूस के दौरान पूरे क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जाएगी, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।


प्रशासन द्वारा बल की तैनाती के साथ-साथ दंडाधिकारियों (मजिस्ट्रेटों) को भी तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।


इसके अलावा, पूरे विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, जिससे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिलेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अफवाह फैलाने, हुड़दंग करने या नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे विसर्जन कार्यक्रम में शांतिपूर्ण ढंग से सहयोग करें और जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि यह पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।