NEET छात्रा की मौत मामला: ‘जरुरत पड़ी तो CBI जांच भी होगी’, जीतनराम मांझी का बड़ा बयान

Bihar Politics: नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी कराई जाएगी.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 24 Jan 2026 01:42:04 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो Reporter

Bihar Politics: पटना के शंभू हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी करने वाली जहानाबाद की लड़की की संदिग्ध मौत पर बिहार की सियासत गर्म है। सभी की निगाहें एसआईटी की जांच पर टिकी हैं। जांच रिपोर्ट में हो रही देरी के बाद ऐसी चर्चा है कि सरकार मामले की लीपापोती में जुटी है। जांच पर उठ रहे सवालों पर जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दे दिया है। जीतनराम मांझी ने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो निश्चित तौर पर सीबीआई जांच भी कराई जाएगी।


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बहुत से लोगों के दिमाग में बहुत सारी बातें आती हैं लेकिन लोगों को यह सोचना चाहिए कि बिहार सरकार चुप नहीं बैठी है। एसआईटी का गठन हो गया है। जहां-जहां मृतक बच्ची का संपर्क था, वहां एसआईटी और पुलिस जा रही है और जांच कर रही है। अगर एकाएक कोई निर्णय ले लिया जाए और अगर वह निर्णय गलत हो साबित हो जाएगा तो उसकी भी प्रतिक्रिया होगी। ऐसे में जरूरी है कि निर्णय ठोस आधार पर लिया जाए ताकि कोई ऊंगली न उठाए।


मांझी ने कहा कि बिहार सरकार बहुत सोंच समझकर और बहुत कठोर से कठोर कार्रवाई करने की स्थिति में है। मामले की जांच हो रही है। सिर्फ कैंडिल मार्च और प्रदर्शन करने वालों को ही बच्ची की चिंता नहीं है बल्कि बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संवेदनशील हैं और आजतक न उन्होंने किसी को बचाया है और ना ही फंसाया है। कानून अपना काम कर रही है।


उन्होंने कहा कि जब एसआईटी गठित हुआ और जांच एजेंसिया हर स्तर पर इसकी निगरानी हो रही है। हर हाल में पुलिस और एसआईटी घटना का उद्भेदन करेगी। खुलासे के बाद मामले में समुचित कार्रवाई होगी। कौन क्या कहता है इसपर जाने की जरूरत नहीं है। 


जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार अगर मामले की लीपापोती करना चाहती तो कर सकती थी लेकिन 20-21 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने न तो किसी को बचाया है और ना फंसाने का काम किया है। पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा, नीतीश कुमार पर भरोसा रखना चाहिए। जरुरत पड़ा तो निश्चित तौर पर सीबीआई जांच भी होगी। 

रिपोर्ट- प्रेम राज, पटना