Bihar Crime News: बिहार में दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली मारी CMFS Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का चौथा चरण शुरू, डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाने का गोल्डन चांस CMFS Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना का चौथा चरण शुरू, डेढ़ लाख प्रतिमाह कमाने का गोल्डन चांस एक विधायक ऐसा भी: कैंसर मरीजों की मदद के लिए सामने आए राजनगर MLA सुजीत पासवान, 26वां रक्तदान कर पेश की अनोखी मिसाल अब जर्मन-कोरियन-अरबी-जापानी भाषाओं में एक्सपर्ट होंगे युवा, बिहार कौशल विकास मिशन के तहत मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण KHAGARIA: अनियंत्रित बाइक के पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बिहार में रेलवे ट्रैक बना डांस फ्लोर: रील बनाना युवक और महिला को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होते ही हुआ बड़ा एक्शन गया बिपार्ड को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मगध प्रमंडल में भूमि अधिग्रहण के लिए SIA का मिला काम New Motor Vehicle Act: मोटर वाहन अधिनियम में बड़े बदलाव की तैयारी, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस के नियम होंगे सख्त New Motor Vehicle Act: मोटर वाहन अधिनियम में बड़े बदलाव की तैयारी, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस के नियम होंगे सख्त
14-Jan-2026 11:49 AM
By FIRST BIHAR
Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में मकर संक्रांति के पर्व का अपना अलग महत्व होता है। बिहार में मकर संक्रांति के मौके पर ही अक्सर बड़े सियासी खेल होते हैं। हर बार की तरह इस बार की मकर संक्रांति भी बिहार की सियासत के लिए काफी खास है। खास इसलिए क्योकि जिस बेटे को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था, आज उनके घर पहुंच गए। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या मकर संक्रांति पर दिलों की दूरियां मिट गईं?
दरअसल, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर आज दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में पक्ष से लेकर विपक्ष तक के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है। तेज प्रताप यादव ने खुद घूम-घूमकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम नीतीश कुमार से लेकर बीजेपी कोटे के मंत्रियों के घर जाकर दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया था। इस दौरान वह राबड़ी आवास भी पहुंचे थे और अपने माता-पिता के अलावे भाई तेजस्वी यादव को भी भोज में बुलाया था।
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा था, "आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ"।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने फेसबुक के जरिए अपने 12 साल पुराने अफेयर का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद बिहार की सियासत से लेकर लालू परिवार तक में हड़कंप मच गया था। इसी बीच आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने बेटे के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया था और पार्टी से निष्कासित करने के साथ साथ तेज प्रताप यादव से सारे नाते तोड़ लिए थे।
जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाई और बिहार की सभी 243 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार दिया था। जिसका असर चुनावी नतीजों पर भी पड़ा था। अब मकर संक्रांति के मौके पर तेज प्रताप यादव ने भोज का आयोजन किया है। इस भोज में उनके पिता लालू प्रसाद तो जरूर पहुंचे हैं और छोटे भाई तेजस्वी यादव का इंतजार है।
फर्स्ट बिहार के लिए सिद्धि सिंह की रिपोर्ट..