Patna Crime News: पटना में एटीएम और साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 13 शातिर बदमाश गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में एटीएम और साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 13 शातिर बदमाश गिरफ्तार बिहार में ट्रेन से शराब की तस्करी: AC बोगियों से 1.25 लाख से अधिक की दारू की बोतलें बरामद, कोच अटेंडेंट समेत 8 धराए Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात शराब माफिया, वारदात से पहले बड़ी साजिश हुई नाकाम Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात शराब माफिया, वारदात से पहले बड़ी साजिश हुई नाकाम Bihar Road Accident: बिहार में स्कूल बस और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोग घायल Hathidah Junction : 2026 में तैयार होगा बेगूसराय का नया डबल ट्रैक रेल पुल, CRS ट्रायल के बाद ट्रेनें दौड़ेंगी बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में करा दी शादी; वीडियो वायरल police investigation : मधुबनी में प्रेमिका पत्नी से मिलने गए युवक का शव नहर के किनारे मिला, सनसनी फैल गई Bihar Crime News: बिहार में साइकिल चोरी के विवाद में खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच जमकर पथराव; पुलिस ने 14 लोगों को दबोचा
14-Sep-2025 06:44 PM
By FIRST BIHAR
PM Modi Bihar Visit: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। प्रधानमंत्री एक के बाद एक बिहार को सौगात दे रहे हैं। एक बार फिर से प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने जा रहे है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, वे राज्य को विकास के लिए आर्थिक पैकेज या करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देते हैं। अब 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया में 40 हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे।
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार पूर्णिया एयरपोर्ट के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे और सीमांचल की धरती से विकास को उड़ान के लिए तैयार करेंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ान की शुरुआत भी इसी मौके पर होगी। इससे सीमांचल के लोगों को देश के अन्य हिस्सों तक तेज और सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पहली बार बिहार को 1.65 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था। वे 50 बार से ज्यादा इस राज्य की यात्रा करने वाले पहले पीएम हैं। इसके साथ ही भागलपुर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और आई एंड डी, पूर्णिया में सेक्स सॉर्टेड सीमेन उत्पादन केंद्र , अररिया से गलगलिया (ठाकुरगंज) तक नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्णिया एयरपोर्ट का यह नया टर्मिनल बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेगा। ये राज्य का सबसे बड़ा रनवे वाला एयरपोर्ट है। इसके साथ ही वह सीमांचल के किसानों और पशुपालकों को आधुनिक तकनीक से लैस सीमेन सुविधा का बड़ा लाभ देंगे।
प्रधानमंत्री इस दौरे पर कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें भागलपुर जिले के पीरपैंती में 3x800 मेगावाट की थर्मल पावर परियोजना शामिल है, जो ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा सुपौल और कटिहार जिलों में आई एंड डी व एसटीपी कार्य की आधारशिला रखी जाएगी। पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए कटिहार, भागलपुर और दरभंगा जिलों में नई पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
सम्राट चौधरी ने बताया कि बिहार में रेल संपर्क को मजबूती देने के लिए विक्रमशिला से कटारेह तक नई रेल लाइन बनाई जाएगी। साथ ही बहुप्रतीक्षित कोसी-मेची अंतरदलीय लिंक परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 35,000 ग्रामीण और 5,920 शहरी लाभार्थियों को पीएम गृह प्रवेश कराएंगे। बिहार में एनआरएलएम के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को सामुदायिक निवेश फंड का भी वितरण किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस दौरे में सीमांचल और आसपास के जिलों को नई रेल सेवाओं की भी सौगात मिलेगी। प्रधानमंत्री अररिया-गलगलिया रेलखंड पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस को भी वो रवाना करेंगे।