ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

Budget 2025: मंत्री नीतीश मिश्रा ने आम बजट का किया स्वागत, Budget को बताया विकसित भारत के संकल्प के प्रति समर्पित

budget 2025

01-Feb-2025 06:13 PM

By First Bihar

Budget 2025: आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2025 देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की झलक दिखाई पड़ती है जो आने वाले समय में विकसित भारत के निर्माण को बढ़ावा देगी।


नीतीश मिश्रा ने इस बजट को "विकास भी, विरासत भी" से अभिप्रेरित बताते हुए युवाओं के लिए स्टार्टअप्स, नवाचार, कौशल विकास आदि निर्णयों की सराहना की। केन्द्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए किये गए विशेष प्रावधानों का जिक्र करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री न बताया कि इस बजट में कृषि और किसानों के उत्थान के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय लिया गया है जिससे बिहार के किसानों के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी तथा मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा। 


उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पटना एयरपोर्ट का विस्तार और एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की गई है। आईआईटी पटना के विस्तार और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा जिससे बिहार के युवा विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। कृषि अवसंरचना के तहत पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता की घोषणा से 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई संभव होगी। 


उन्होंने कहा कि साथ ही, बिहार में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है, जिससे भगवान बुद्ध से जुड़े पर्यटकीय स्थलों का विकास किया जाएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बजट में MSMEs सेक्टर, लेदर एंड टेक्सटाइल सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे बिहार के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में बिहार की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया।


उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि केन्द्रीय बजट 2025 से बिहार के बढ़ते औद्योगिक एवं पर्यटकीय वातावरण को और भी अधिक गति मिलेगी। नीतीश मिश्रा ने केन्द्रीय बजट को जन कल्याणकारी बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।