Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुटने से मजदूर की मौत, दूसरे की हालत गंभीर India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान
01-Feb-2025 06:13 PM
By First Bihar
Budget 2025: आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2025 देश के किसानों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान की झलक दिखाई पड़ती है जो आने वाले समय में विकसित भारत के निर्माण को बढ़ावा देगी।
नीतीश मिश्रा ने इस बजट को "विकास भी, विरासत भी" से अभिप्रेरित बताते हुए युवाओं के लिए स्टार्टअप्स, नवाचार, कौशल विकास आदि निर्णयों की सराहना की। केन्द्रीय बजट 2025 में बिहार के लिए किये गए विशेष प्रावधानों का जिक्र करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री न बताया कि इस बजट में कृषि और किसानों के उत्थान के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय लिया गया है जिससे बिहार के किसानों के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिलेगी तथा मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में पटना एयरपोर्ट का विस्तार और एक नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की गई है। आईआईटी पटना के विस्तार और राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से शिक्षा और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा जिससे बिहार के युवा विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। कृषि अवसंरचना के तहत पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को वित्तीय सहायता की घोषणा से 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई संभव होगी।
उन्होंने कहा कि साथ ही, बिहार में पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की गई है, जिससे भगवान बुद्ध से जुड़े पर्यटकीय स्थलों का विकास किया जाएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। बजट में MSMEs सेक्टर, लेदर एंड टेक्सटाइल सेक्टर के लिए किए गए प्रावधानों का जिक्र करते हुए उन्होंने इसे बिहार के लिए बेहद लाभकारी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व में बिहार की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला बताया।
उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि केन्द्रीय बजट 2025 से बिहार के बढ़ते औद्योगिक एवं पर्यटकीय वातावरण को और भी अधिक गति मिलेगी। नीतीश मिश्रा ने केन्द्रीय बजट को जन कल्याणकारी बजट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।