Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, हत्या की रची थी साजिश; फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम Bihar Crime News: बिहार पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, हत्या की रची थी साजिश; फिल्मी अंदाज में वारदात को दिया था अंजाम BIHAR NEWS : सरकारी शिक्षकों के लिए बदले छुट्टी के नियम, डीईओ का नया फरमान जारी; जानें पूरी गाइडलाइन Indian Citizenship Issue: सोनिया गांधी को बर्थडे पर मिला कोर्ट का नोटिस, पूछा- भारत का नागरिक बनने से पहले कैसे बन गईं वोटर? Indian Citizenship Issue: सोनिया गांधी को बर्थडे पर मिला कोर्ट का नोटिस, पूछा- भारत का नागरिक बनने से पहले कैसे बन गईं वोटर? Nitish Kumar visit : सीएम नीतीश ने कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन पुल का किया निरीक्षण ,इस महीने तक चालू करने का निर्देश Bihar News: सीमांचल में 'अमित शाह' का संभावित आगमन, गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस अफसरों की छुट्टियां रद्द...अंदर ही अंदर शुरू है तैयारी Bihar News: बिहार में अवैध खनन पर सरकार सख्त, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश; लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी और पुलिसकर्मी Bihar News: बिहार में अवैध खनन पर सरकार सख्त, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश; लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी और पुलिसकर्मी बिहार के हेल्थ सिस्टम की बदहाली देखिए: सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद नहीं मिला शव वाहन, देर रात स्ट्रेचर पर डेड बॉडी ले गए परिजन
09-Dec-2025 12:08 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Politics: बिहार की सरकार में शामिल हम के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि माफिया अवैध तरीके से शराब की बड़ी बड़ी खेप बिहार भेज रहे हैं लेकिन इन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है और जो 50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए थोड़ी सी शराब लेकर जा रहा होता है उसे पकड़ा जा रहा है, जो सरासर गलत है।
दरअसल, बिहार में शराबबंदी की समीक्षा के सवाल पर केंद्रीय मंत्री और गया से हम सांसद जीतन राम मांझी ने कहा है कि शराबबंदी कानून बहुत ही अच्छा कानून है। शराबबंदी तो होनी ही चाहिए इसमें कोई शक नहीं है। नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं जो उन्होंने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसमें कभी कभी कुछ ऐसी बाते आती हैं जिसके बारे में कहने के लिए हम बाध्य हो जाते हैं।
मांझी ने कहा कि तीसरी बात नीतीश कुमार ने जो शराबबंदी की समीक्षा की थी वह मेरे ही कहने पर की गई थी। कंटेनर से लाखों रूपए का शराब जो माफिया बिहार पहुंचा रहा है उसको पकड़ना जरूरी है। लेकिन जो मजदूर वर्ग का आता है और काम करके आता है अगर कहीं वह 50-100 ग्राम पी लेता है, उसको जेल भेज दिया जाता है यह ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो शराब पीकर जा रहा हो उसके पकड़ने की जरूरत नहीं है। या कोई अपनी पत्नी के लिए दवा के रूप में ले जा रहा हो तो उसको नहीं पकड़ना है। वर्तमान प्रशासन को पता नहीं सरकार से चिढ़ है या कोई बात है कि वह ऐसे ही लोगों को पकड़ता है। गरीबों और मजदूर वर्ग को लोगों के पकड़े जाने का ही कारण है कि आज 6 लाख मुकदमा पेंडिंग पड़ा है।
उन्होंने बताया कि 6 लाख मुकदमों में से चार लाख मुकदमें ऐसे हैं जिनमें वे लोग पकड़े गए हैं जो शराब के आदी नहीं हैं। ये वैसे लोग हैं जो शराब की तस्करी नहीं करते हैं बल्कि थकावट दूर करने के लिए पी लेते हैं। बिहार में नदी और पहाड़ के किनारे हजारों लीटर शराब माफिया बना रहे हैं और बेचे जाते हैं। ये तस्कर इतने शातिर हो गए हैं कि अब चुनाव भी लड़ रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
मांझी ने आगे कहा कि पदाधिकारियों की मिलीभगत के कारण बड़े माफिया और तस्कर आराम से घूम रहे हैं और उन्हे नहीं पकड़ा जा रहा है। इसमें थाने के लोग, एक्साइज विभाग के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी शामिल हैं। झारखंड की सीमा पर चतरा से ट्रक में शराब लोड होती है और उसे भेज दिया जाता है। इस पर एक्शन होना चाहिए, सीएम नीतीश कुमार से एक्शन से तो मना नहीं किया है।
जीतन राम मांझी ने कहा कि शराबबंदी के क्रियान्वयन में कहीं न कहीं गड़बड़ी हो रही है। इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए और पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं। मांझी ने कहा कि हमारे माता-पिता शराब बनाते थे और बेचते थे। जब हम पढ़ने लिखने लगे तो उनको मना किया तो मान गए। महुआ शराब बनाने की जो प्रक्रिया है उसमें आठ दिन का समय लगता है। उसमें ऐसे अने प्रकार के तत्व मिलाए जाते हैं जिससे फायदा ही होता है। लेकिन आज शराबबंदी के कारण जो चोरी छिपे शराब बनाई जा रही है वह दो घंटे में तैयार हो जाती है, जो शरीर के लिए हानिकारक है।
उन्होंने कहा कि जो बड़े अधिकारी है वह पचास हजार एक लाख रुपए बोतल की शराब ले जाते हैं और रात में 10 बजे के बाद पीते हैं लेकिन ये लोग नहीं पकड़े जा रहे हैं बल्कि गरीब लोगों को पकड़ा जा रहा है। शराब के माफिया आज चुनाव लड़ रहे हैं। 10-10 करोड़ में टिकट खरीदकर एमएलए का चुनाव लड़ रहे हैं और जीत भी हासिल करते हैं। इसपर कार्रवाई होनी चाहिए जो नहीं हो रही है।