Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
14-Sep-2025 12:42 PM
By FIRST BIHAR
Bihar Election 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में NDA ने 18 सितंबर से विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण की शुरुआत करने का ऐलान किया है। यह कार्यक्रम 23 सितंबर तक चलेगा, जिसके दौरान राज्य की 55 विधानसभा सीटों को कवर किया जाएगा।
शनिवार को पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई, जिसमें इस कार्यक्रम की जानकारी दी गई। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन का यह पांचवां चरण एनडीए के लिए बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 31, दूसरे में 38, तीसरे में 34 और चौथे चरण में भी कई विधानसभाओं में सफल सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं।
उन्होंने दावा किया कि हमारा लक्ष्य है 2025 में फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना। हम बिहार की लगभग सभी सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे। कुशवाहा ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और एनडीए कार्यकर्ताओं में गजब की एकजुटता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी हताशा साफ दिख रही है।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने सम्मेलन को लेकर कहा कि एनडीए के हर चरण में कार्यकर्ताओं ने एकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार सम्मेलनों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज्यादा दिख रही है। यह सरकार के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है।
जयसवाल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विकास पर कोई बात नहीं कर रहा है। विपक्षी नेता केवल दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। अस्पतालों पर सवाल उठाने वाले नेता खुद बताएं कि जब वर्षों तक सत्ता में थे, तब अस्पताल और मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं खोले? उन्होंने कहा कि बिहार में मेट्रो, पुल और अन्य आधारभूत संरचनाओं का जो निर्माण हुआ है, वह विपक्ष को नहीं दिखता।
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यकर्ता सम्मेलनों की सराहना करते हुए कहा कि इससे संगठन और मजबूत हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब महिलाओं की सक्रिय भागीदारी हमारे लिए उत्साहजनक है। हम सब मिलकर एनडीए को मजबूत कर रहे हैं और पांचवें चरण की शुरुआत के लिए तैयार हैं। एनडीए के इस आक्रामक प्रचार अभियान को बिहार चुनाव की तैयारी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।