Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar News: महिला एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, राज्यभर में स्थापित होंगे 328 ब्रेस्ट फीडिंग कार्नर Bihar Politics News : अनंत सिंह के बेटे अंकित–अभिषेक की नीतीश कुमार से हुई मुलाकात, क्या जेल से बाहर आएंगे 'छोटे सरकार'; सियासी एंट्री की भी चर्चा तेज Bihar News: बिहार में भीषण ठंड के बीच बड़ा हादसा, रूम हीटर से झुलसकर बुजुर्ग शख्स की मौत Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती पर पटना में राजकीय समारोह, सीएम नीतीश कुमार समेत बीजेपी नेताओं ने किया नमन Bihar News: बिहार में एक सप्ताह से लापता लड़के का शव कुएं से बरामद, अपहरण कर हत्या की आशंका Police investigation : खेत में युवक की लोहे की रॉड से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी driving center : बिहार में लेफ्ट हैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू, युवाओं और महिलाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय रोजगार के नए अवसर Bihar Crime News: बिहार में शेयर बाजार निवेश के नाम पर 8 करोड़ की साइबर ठगी, पटना से यूपी तक फैला गिरोह बेनकाब
18-Jun-2023 05:54 PM
By ARYAN SHARMA
PATNA: जन अधिकार पार्टी की युवा परिषद और सभी प्रकोष्ठ के साथियों की बैठक पटना में हुई। जिलाध्यक्ष युवा परिषद और पदाधिकारियों की बैठक में जाप के सभी नेता मौजूद रहे। बैठक में यह फैसला लिया गया कि चुनाव से पहले तक बिहार के हर प्रमंडल में जाकर युवा सम्मेलन संवाद किया जाएगा। पप्पू यादव से जब मीडिया ने पूछा कि क्या वो भी अपनी पार्टी का विलय करेंगे? मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि कम से कम इस जन्म में तो जन अधिकार पार्टी किसी के साथ विलय नहीं करेंगी।
युवा परिषद की बैठक में राजू दानवीर भी मौजूद रहे। उन्होंने बुके देकर जाप सुप्रीमों पप्पू यादव को सम्मानित किया। इस मौके पर पप्पू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में हैं। महात्मा गांधी और गोडसे के बीच में कोई फर्क नहीं रहने दिया जा रहा है। गोडसे वादी लोग लगातार महात्मा गांधी पर हमला बोल रहे हैं। अंबेडकर वादी सोच पर हमला की जा रही है। अब हनुमान से रावण को गाली दिलवाया जा रहा है। लगातार पिक्चर के माध्यम से नफरत पैदा किया जा रहा है। बेरोजगारी और महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन संवाद के द्वारा जाप के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लैस करेंगे। जन अधिकार पार्टी मजबूत संघर्ष के साथ बिना जाति,धर्म और मजहब के आम आदमी को जाप से जोड़ेगी। अनुमंडल सम्मेलन के बाद बेरोजगार सम्मेलन की शुरुआत की जाएगी। हमारी विचारधारा कांग्रेस और महागठबंधन की विचारधारा के साथ रही है। तय उनकों करना है लेकिन समय आने पर हमारे गठबंधन का भी पता चल जाएगा।
पप्पू यादव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि सिलेंडर 1300 से नीचे हो गया क्या? दो करोड़ लोगों को नौकरी मिल गयी क्या? किसानों का वादा पूरा हो गया क्या? नफरत का आधार रूक गया क्या? हिन्दुस्तान की इकॉनोमी बच गई क्या?
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार वाले वादे को पूरा करने का प्रयास जारी है। अलाउद्दीन का चिराग तो नहीं की पलक झपकते वादा पूरा हो जाए। इसमें समय तो लगेगा ही। एक साल में दस लाख नौकरी संभव नहीं है। वही सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुर्ख दोस्त से अच्छा बुद्धिमान दुश्मन होता है। हाथी चले बाजार कुत्ता भूके हजार।
पप्पू ने कहा कि सम्मानित लोगों को राजनीति में गाजी गलौज नहीं करना चाहिए। बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां भी सुभान अल्लाह। मोदी जी, अमित शाह और गिरिराज सिंह की फैक्ट्री में गाली-गलौज ही ना लोग सिखेंगे। बीजेपी पर पप्पू यादव ने कहा कि हम सुन्दर है इसलिए हम पर इनकी नजर है।
उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ही एक ऐसा व्यक्ति है तो हिलता डूलता नहीं है और ना ही कहीं जाने की सोचता है। कुछ व्यक्ति और दल के बारे में पूरी दुनियां को पता चल गया है कि वो बीजेपी के दूध मिश्री के साथ हैं। विपक्षी एकता की बैठक में बुलावे को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि हम रंक है वो लोग राजा है। उनके घर में शादी है तो कार्ड वो लोग ही ना भेजेंगे। वैसे 23 जून की बैठक अच्छी पहल है।

