ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar land acquisition : बिहार में जमीन मुआवजा समस्याओं का तुरंत समाधान, रैयत अब सप्ताह में दो दिन भू-अर्जन पदाधिकारी से कर सकते हैं संपर्क Patna encounter : पटना में सुबह -सुबह एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात अपराधी मैनेजर राय को मारी गोली; हत्या और रंगदारी-लूट मामलों में था शामिल Patna High Court news : पटना हाईकोर्ट में नया चीफ जस्टिस, जस्टिस संगम कुमार साहू होगें मुख्य न्यायाधीश Patna municipal corporation : पटना में 26 प्रमुख सड़कों से आज से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू; डीएम ने दी सख्त चेतावनी Bihar Vigilance Bureau : SDO, CDPO, मुखिया, मजिस्ट्रेट, फॉरेस्टर सहित 8 भ्रष्टाचारियों की 4.14 करोड़ की संपत्तियां होंगी जब्त, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई BTSC Bihar Work Inspector Recruitment 2026: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इतने पदों पर बंपर बहाली; 10वीं-ITI वाले जल्द करें आवेदन Bihar government holiday 2026 : बिहार में 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी, कर्मचारियों को मिलेंगी कुल 81 छुट्टियां Bihar weather : बिहार में जनवरी भर शीतलहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद

बिहार में ‘यास’ से निपटने की तैयारी: NDRF औऱ SDRF की सात टीमें तैनात,नीतीश ने अधिकारियों से कहा-कोई कोताही नहीं बरतें

बिहार में ‘यास’ से निपटने की तैयारी: NDRF औऱ SDRF की सात टीमें तैनात,नीतीश ने अधिकारियों से कहा-कोई कोताही नहीं बरतें

26-May-2021 07:44 AM

PATNA :  चक्रवाती तूफान.यास को देखते हुए बिहार में व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत देते हुए उनसे सतर्क रहने को कहा है. उधर किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बिहार में NDRF और SDRF की 22 टीमों को तैनात कर दिया गया है. 

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि यास के कारण होने किसी तरह की तबाही से निपटने के बिहार में एनडीआरएफ औऱ एसडीआऱएफ की 22 टीमों को तैयार रखा गया है. फिलहाल ये टीम अपने कैंप में हैं लेकिन किसी अप्रिय स्थिति के आने पर उन्हें तत्काल वहां भेजा जायेगा. बिहार में फिलहाल एनडीआरएफ की चार टीमें हैं, इसकी टो टीम पटना में है वहीं दो अन्य टीम बिहटा औऱ दीदारगंज में हैं. बिहार में एनडीआरएफ की कई टीमों को बंगाल औऱ ओडिशा भी भेजा गया है. 

उधर एसडीआरफी की 18 टीमें बिहार के अलग अलग हिस्सों में तैनात हैं. बिहार सरकार द्वारा बनाये गये एसडीआरएफ की 7 टीम पटना में मौजूद है. वहीं 11 टीम पटना के गायघाट के अलावा गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, वैशाली, मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मधेपुरा औऱ खगडिया मे तैनात है. हरेक टीम में 45 जवान है जो आपदा के दौरान लोगों की मदद करने के लिए खास तौर पर प्रशिक्षित किये गये हैं. 

उधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सूबे के सभी जिलाधिकारियों औऱ राज्य सरकार के अधिकारियों को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा है. नीतीश ने वीडियो काफ्रेंसिग के जरिये अपने अधिकारियों से जाना कि राज्य में तूफान से निपटने की क्या तैयारी है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी रखने को कहा है. उन्होंने कहा है कि अधिकारी लगातार नजर बनाये रखें औऱ जैसी स्थिति हो उसके मुताबिक तत्काल एक्शन में आयें.


बिजली औऱ नगर विकास विभाग को खास तौर पर अलर्ट रहने का निर्देश

सुपर साइक्लोन यास को लेकर बिहार में बिजली विभाग को खास तौर पर अलर्ट किया गया है. सूबे में कोरोना का कहर बरस रहा है. लिहाजा इसका खास इंतजाम किया गया है कि तूफान के बिहार में प्रवेश के बाद बिजली आपूर्ति ज्यादा देर तक बाधित नहीं हो. खास नजर सरकारी अस्पतालों औऱ ऑक्सीजन प्लांट पर है. बिजली विभाग ने तैयारी की है इन स्थानों पर बिजली की आपूर्ति में बडी बाधा नहीं आये. इसके लिए इंजीनियर से लेकर दूसरे कर्मचारियों की टीम को फील्ड में तैनात कर दिया गया है.

जलनिकासी का हुआ प्रबंध

उधर नगर विकास विभाग ने राज्य के सभी शहरी निकायों को निर्देश जारी कियी है. विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. उन्हें कहा गया है कि भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर वे जल निकासी का सारा इंतजाम तैयार रखें. किसी भी शहर में 4 घंटे के भीतर जल निकासी कर ली जाये. इसके  सारे पंपिंग स्टेशनों को दुरूस्त रखने का निर्देश दिया गया है.