ब्रेकिंग न्यूज़

Rules Change from 1 October: एक अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम, क्या होगा असर? जान लें TRE-4 Teacher Recruitment: पटना में TRE-4 के शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, चुनाव से पहले नोटिफिकेशन जारी करने की मांग TRE-4 Teacher Recruitment: पटना में TRE-4 के शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, चुनाव से पहले नोटिफिकेशन जारी करने की मांग Bihar Politics: तेजस्वी के CM फेस पर संशय, लेफ्ट ने किया बड़ा खुलासा Bihar Crime News: बिहार में ज्वेलर्स की दुकान में भीषण डकैती, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों के सोना-चांदी लूट ले गए बदमाश Aadhaar Update: अब लाइन में खड़े होने की नहीं है जरूरत, ऐसे होगा आधार अपडेट; जान लें नियम Purnea News: पूर्णिया में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने देवी-देवताओं की मूर्तियों से की तोड़फोड़; गुस्साए लोगों ने किया बवाल BIHAR NEWS : तेज रफ़्तार का कहर ! बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौके पर एक की मौत Purnea News: पूर्णिया में पावर कट से बढ़ी परेशानी, लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा Purnea News: पूर्णिया में पावर कट से बढ़ी परेशानी, लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा

कुछ घंटे बाद ओडिशा में समुद्र तट से टकरायेगा खतरनाक तूफान “यास’: भारी तबाही की आशंका, बिहार में भी पडेगा असर, राज्य में हाई अलर्ट

कुछ घंटे बाद ओडिशा में समुद्र तट से टकरायेगा खतरनाक तूफान “यास’: भारी तबाही की आशंका,  बिहार में भी पडेगा असर, राज्य में हाई अलर्ट

26-May-2021 07:19 AM

DESK : खतरनाक चक्रवाती तूफान यास कुछ घंटे बाद ओडिशा के समुद्र तट से टकरायेगा. हालांकि उससे पहले ही मंगलवार से इसने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. ओडिशा से लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश जारी है. उधर बिहार के कई जिलों में भी मंगलवार से ही बारिश हो रही है. कई जिलों में बादल छाये हैं. यास का असर लगभग पूरे बिहार पर पड़ने की आशंका है लिहाजा बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे सूबे में हाई अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. 

मंगलवार से ही दिख रहा है असर

 चक्रवाती तूफान यास के तटीय इलाकों से टकराने से पहले ही पश्चिम बंगाल औऱ ओडिशा में मंगलवार से भारी बारिश हो रही है. ओडिशा के भुवनेश्वर, चांदीपुर से लेकर बंगाल के मेदिनीपुर, बांकुरा, झारग्राम, दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, दीघा और नादिया में लगातार बारिश हो रही है. आज अगले कुछ घंटों में चक्रवाती तूफान यास ओडिशा के तट से टकराएगा और फिर यह इस दौरान काफी तबाही मचा सकता है, मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि  यास ओडिशा से एंट्री करेगा औऱ इसका असर बंगाल से लेकर बिहार-झारखंड तक देखने को मिलेगा. इसके बाद यास तूफान को लेकर बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। 

165 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवायें, 12 फीट तक उठेंगी लहरे

मौसम विभाग ने कहा है कि ‘यास’ उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा और फिर तेज गति से आज यानी बुधवार को कुछ देर बाद उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा. आज ही दोपहर के आसपास यह बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बदलेगा औऱ पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करेगा. मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक भारी तबाही मचने की आशंका है. तूफान के कारण 165 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी औऱ समुद्र में 4.5 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

आशंका इस बात की है कि समुद्र तट से टकराने से पहले ‘यास’ काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. बुधवार की दोपहर समुद्र तट से टकराने के बाद इसका असर और बढ़ने की आशंका है. तूफान से होने वाली तबाही को देखते हुए NDRF ने सबसे ज्यादा टीम तैनात की है.  NDRF ने पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में तैनाती के लिए कुल 112 टीमों को तैयार किया है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से इन इलाकों के प्रभावित होने की आशंका है लिहाजा ओडिशा में सबसे अधिक 52 और पश्चिम बंगाल में 45 टीमों को तैनात किया गया है. इनके अलावा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बाकी टीमों को तैनात किया गया है.

बिहार में भी हाई अलर्ट

यास के कारण बिहार के कई जिलों में मंगलवार से ही बारिश हो रही है तो कई जगहों पर बादल छाये हैं. तूफान को लेकर पूरे सूबे में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घरों में ही रहने औऱ सावधानी बरतने को कहा है. यास तूफान बंगाल की खाड़ी से झारखंड होते हुए बिहार के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में प्रवेश करेगा. हालांकि इसका असर पूरे बिहार पर पड़ेगा.

बिहार में 27 औऱ 28 मई को दिखेगा असर

चक्रवातीय तूफान यास से निपटने के लिए बिहार सरकार ने व्यापक तैयारी कर लेने का दावा किया है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि बिहार में इस तूफान का असर 27 से 30 मई तक देखने को मिल सकता है.  इसके कारण आंधी-पानी, भारी बारिश औऱ वज्रपात की आशंका है. लिहाजा सूबे के सभी जिले को अलर्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग, ऊर्जा, कृषि, लघु जल संसाधन विभाग के साथ साथ पथ निर्माण औऱ ग्रामीण कार्य विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा गया है.