Bihar crime news: पटना में फिल्मी अंदाज में मर्डर... बाइक से घेरकर युवक को गोली मारी Bihar News: 32 साल पुराने मामले में पूर्व आयकर इंस्पेक्टर भगोड़ा घोषित, कोर्ट ने जारी किया स्थायी लाल वारंट Bihar Monsoon 2025: राज्य में मानसून की दस्तक जल्द, IMD की नई अपडेट जारी Bihar crime : मुजफ्फरपुर में व्यवसायी से 15 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात MIvsDC: दिल्ली को रौंद मुंबई ने हासिल किया प्लेऑफ टिकट, यह खिलाड़ी रहा जीत का असली हीरो Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों में खुलेंगी 644 फैक्ट्रियां, 37 हजार करोड़ होंगे खर्च, 55 हजार लोगों को रोजगार Bihar Police: बिहार में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे ऐसे पुलिस अफसर, मुख्यालय ने जारी किया नया फरमान Bihar Teacher: महीनों से ऑनलाइन हाजिरी में जारी भारी फर्जीवाड़ा, राज्य के इन जिलों के गुरु जी सबसे आगे BPSC पेपर लीक मामला: DSP रंजीत रजक को मिली बड़ी राहत मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में एल्युमिनी मीट का आयोजन, पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद
11-May-2020 11:20 AM
DESK :कोरोना वायरस संक्रमण तमाम प्रयासों के बावजूद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस के लिए अभी तक कोई सही दवा या वैक्सीन विकसित नहीं की जा सकी है. पुरे विश्व में कोरोना से 280868 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं अब तक 40 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. पिछले हफ्ते इजराइल और फिर बाद में इटली ने दावा किया था कि उन लोगों ने वैक्सीन बना ली है. पर इस बात में कितनी सच्चाई है इस की पुष्टि नहीं की जा सकती.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले से ही इस महामारी को लेकर विवादों से घिरा रहा है. पहले तो उसने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी मानने से इंकार कर दिया, साथ ही इस बीमारी से जुड़े तथ्य छुपाने वाले मामले में चीन को क्लीन चिट दे दी. इस वजह से WHO की खूब किरकिरी हो चुकी है. अब WHO ने एक ऐसे शोध को समर्थन दे दिया है जिसमे स्वस्थ्य लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित करने के बाद, वैक्सीन का ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान वॉलंटियर करने वाले लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा भी बना रहेगा. ये पूरा ट्रेल अपने आप में विवादित है.
ब्रिटिश अख़बार डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WHO का कहना है कि “हेल्दी वॉलंटियर्स को कोरोना संक्रमित कराने से वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी. स्वास्थ्य संगठन ने इसी वजह से इसे नैतिक रूप से भी सही करार दिया है.” इस वैक्सीन के ट्रायल को लेकर आठ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं. जिसके तहत सिर्फ 18 से 30 साल के लोगों को ही इस शोध में शामिल किया जा सकेगा.
इस शोध के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहना है कि स्वस्थ लोगों को संक्रमित कराने के बाद उन पर वैक्सीन के असर देखने वाली ट्रायल पहले भी की जा चुकी है. इस तरह के ट्रायल मलेरिया, टाइफाइड, फ्लू की वैक्सीन तैयार करने के लिए किया गया था. हालांकि, इन बीमारियों के ट्रीटमेंट के लिए दवाइयां पहले से मौजूद थीं. इस तरह के ट्रायल को चैलेंज ट्रायल भी कहते हैं.
फ़िलहाल इस तरह के ट्रायल करना उचित नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस से बीमार पड़ने पर अभी कोई ट्रीटमेंट मौजूद नहीं है. ऐसे में किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को संक्रमित कराए जाने के बाद उसके गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर ठीक करना आसन नहीं होगा.
आमुमन पहले से ही संक्रमित हो चुके लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल किया जाता है. ऑक्फोर्ड यूनिवर्सिटी और इंपेरियल कॉलेज लंदन की ओर से पहले से ही संक्रमित लोगों पर ही ट्रायल शुरू किया गया है. हालांकि, ये प्रक्रिया काफी धीमी होती है और इसमें तेजी लाने के लिए चैलेंज ट्रायल की बात उठी है.