ब्रेकिंग न्यूज़

PM Modi Bihar Visit: पीएम के पूर्णिया दौरे से पूर्व तेजस्वी यादव ने पूछे तगड़े सवाल, रैलियों के बेहिसाब खर्च पर भी बोले.. IND vs PAK: मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बिना हाथ मिलाए क्यों लौट आए सूर्या और शिवम? कप्तान ने खुद किया खुलासा.. Bihar News: दरभंगा में यूट्यूबर ने मंत्री जीवेश कुमार पर लगाया पिटाई का आरोप, जमकर हुआ बवाल Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता

विवाहिता का अधजला शव बरामद, दहेज की मांग के बाद 8 जनवरी से गायब थी महिला

विवाहिता का अधजला शव बरामद, दहेज की मांग के बाद 8 जनवरी से गायब थी महिला

12-Jan-2023 09:36 PM

By Vikramjeet

VAISHALI:  वैशाली जिले के तीसीऔता थाना क्षेत्र स्थित तीसीऔता गांव में बीते 8 जनवरी को दहेज के लिए एक विवाहिता की ससुरालवालों ने हत्या कर दी। तीन दिन से गायब महिला की अधजली लाश पुलिस ने बरामद किया है। इस घटना से मृतका के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग परिजन कर रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार तीसीऔता गांव निवासी शिवजी दास के पुत्र विशु दास के पत्नी रिंकी देवी से ससुरालवाले दहेज के तौर पर पच्चास हजार रुपए मांग रहे थे। मांग पूरी नहीं होने से गुस्साएं ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया था। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता पटना के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र के राजापुर मैनपुरा गांव निवासी दीनानाथ प्रसाद अपने सगे संबंधियों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे। लेकिन वहां उनकी बेटी नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने बेटी को हर जगह खोजा लेकिन सफलता नहीं मिली।


थक हारकर विवाहिता के पिता ने तीसीऔता थाने में लिखित आवेदन दिया। ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया। पुलिस को आवेदन देकर वे घर चले गये। तभी मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की एक महिला का अधजला शव उनकी बेटी के घर से थोड़ी दूरी आगे बागीचे के किनारे चंवर में मिला है।


इस बात की जानकारी मिलते ही लड़की के पिता अपने संबंधियों के साथ मौके पर पहुंचे। तबतक आरोपियों द्वारा रात में ही टायर जलाकर शव को जलाने का पूरा प्रयास किया गया। हालाकि शव का अधिकांश भाग जलकर खाक हो चुका था लेकिन शरीर का कुछ भाग ठीक से  जल नहीं पाया था। अधजले शव मिलने की सूचना पर तीसीऔता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 


थानाध्यक्ष द्वारा टाल मटोल किए जाने की स्थिति में लोगों ने घटना की जानकारी वैशाली एसपी मनीष को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव का अधजला भाग को अपने कब्जे में लेकर उसे फोरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गयी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं लड़की के पिता न्याय की गुहार लगा रहे है। उनका कहना है कि बेटी के कातिलों को कड़ी से कड़ी मिले।