ब्रेकिंग न्यूज़

Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल बिहार के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: मरीज का चप्पल से पीटकर हो रहा इलाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; कहां हैं मंत्री जी? Saharsa News : मंडल कारा में बंद पॉक्सो आरोपी कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत

विधानसभा में गुस्से में लाल हुए सीएम नीतीश, बीजेपी को कहा- शराबी हो गया है तुम लोग

विधानसभा में गुस्से में लाल हुए सीएम नीतीश, बीजेपी को कहा- शराबी हो गया है तुम लोग

14-Dec-2022 11:18 AM

PATNA: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन बीजेपी के सदस्यों ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर विधानसभा के बाहर और भीतर जमकर हंगामा मचाया। विपक्षी सदस्यों का हंगामा इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और बीजेपी के सदस्यों को खूब सुनाया। सीएम ने अपनी जगह पर खड़ा होकर कहा कि शराबबंदी के पक्ष में थे सब,अब क्या हो गया..सबको भगाओ यहां से...बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा, शराबी हो गया तुम लोग, सब को हटवाइए यहां से...


दरअसल, मंगलवार की रात छपरा में जहरीली शराब पीने से अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब भी कई लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। शराब से हुई मौतों को लेकर बीजेपी के सदस्यों ने सदन में जोरदार हंगामा किया। बीजेपी के सदस्यों का आरोप था कि बिहार में लगातार शराब से लोगों की मौत हो रही है बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने चुप्पी साध रखी है। इसी बीच सदन में बैठे सीएम नीतीश अपना आपा खो बैठे और गुस्से में आगबबूला होकर नीतीश ने बीजेपी के सदस्यों को शराब और न जाने क्या क्या कह दिया।


नीतीश कुमार ने भी अपनी जगह पर खड़े होकर विपक्ष को खूब कोसा और कहा कि ‘शराबबंदी के पक्ष में था कि नहीं तुम लोग, आज क्या हो गया है। कितना गंदा काम कर रहे हो, तुम्ही लोग गड़बड़ करवा रहे हो। अच्छा किया कि कि तुमलोग को छोड़ दिया, कितना गंदा काम कर रहे हो। सबको भगाओ यहां से,गलत बात है। शराब के पक्ष में बोल रहे हो, अब तो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शराबी हो गया तुम लोग, कितना गंदा है। अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा, हटवाइए सबको।


उधर, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि यह मौतें नीतीश कुमार की वजह से हुई हैं। ऐसे में सीएम नीतीश के ऊपर FIR होना चाहिए। सम्राट चौधरी ने मृतकों के परिजन से अनुरोध किया है कि नीतीश कुमार ने उनके परिवार के लोगों की जान ली है, इसलिए वे सीएम नीतीश के ऊपर FIR दर्ज कराएं। सम्राट चौधरी  ने आगे कहा कि जब भी बालू खुलता है तो राजद का खजाना भरता है और जब शराबबंदी की बात होती है तो जेडीयू का खजाना भरता है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार अक्षम हो चुके हैं और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।