ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म, लड़की को कमरे में बंद कर जबरन किया गंदा काम सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो शेयर कर लगा रहे यह गुहार

वन विभाग के अलर्ट के बावजूद नहीं माने लोग, वीडियो बनाते देख हाथियों के झुंड ने दूर तक खदेड़ा

वन विभाग के अलर्ट के बावजूद नहीं माने लोग, वीडियो बनाते देख हाथियों के झुंड ने दूर तक खदेड़ा

17-Dec-2022 09:06 PM

By AKASH KUMAR

AURANGABAD: झारखंड के जंगलों से भटक कर औरंगाबाद के तटीय मैदान में आए हाथियों के झुंड ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। इसे देख वन विभाग के हाथ पांव फूल गये। एक सप्ताह से हाथियों ने आतंक मचा रखा है। हाथियों के झुंड ने उपद्रव की शुरूआत शनिवार की रात मदनपुर के सुदूरवर्ती पिछुलियां में हुई जहां गन्ना की फसलों को रौंद डाला। जिसके बाद हाथियों के झुंड ने सहयारी में भी उपद्रव मचाया जहां तीन लोग घायल हो गये। इसके बाद वन विभाग की टीम के प्रयास से हाथियों का झुंड को झारखंड की ओर क़ानीडीह पहाड़ के इलाके में ले जाया गया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अलर्ट जारी किया था। 


लेकिन मना करने के बावजूद ग्रामीणों का हुजूम हाथियों को देखने के लिए कानीडीह में उमड़ पड़ा। लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे सेल्फी तक लेने लगे। लोगों की भीड़ को देखते हुए झारखंड की ओर जा रहा हाथियों का झुंड ट्रैक से भटक गया और मैदानी इलाके में मुफ्फसिल थाना के अमरबिगहा की ओर चला आया। यहां भी हाथियों का झुंड फसलों को रौंदता हुआ माली होते बरियावां तक जा पहुंचा। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों को सोन नदी के रास्ते जंगलों की ओर खदेड़ने की योजना बनाई। 


योजना पर अमल के दौरान वन विभाग ने लोगों को अलर्ट भी किया। साफ तौर से कहा कि हाथियों का झुंड दिखने पर उसे छेड़े नही बल्कि उसे जाने दे लेकिन ठेंगों पहुंचने पर लोग हाथी के रास्ते में बाधा बनने से बाज नही आये। यही वजह रही कि गुरूवार की सुबह हाथियों ने सुड़ से उठाकर तीन लोगों को फेंक दिया, जिससे वें गंभीर रूप से घायल हो गये। हाथियों के चपेट में आकर अबतक आधा दर्जन लोग घायल हो गये है। शक्रवार को भी हाथियों का कोपभाजन बनने से दर्जनभर लोग बाल-बाल बचे। 


हुआ यह कि हाथियों का दल अपने बाल बच्चों समेत ठेंगों से नबीनगर के सोनवर्षा खैरा पहुंच गया था। वन विभाग की मनाही के बावजूद यहां के लोग हाथियों के झुंड की गतिविधि का वीडियो बना रहे थे। हाथियों ने उन्हे देख लिया और दौड़ा दिया। लोग सिर पर पांव रख कर भाग निकले। तब जाकर वें हाथियों के चपेट में आने से बचे। उनकी जान में जान आई और वें बाल बाल बचे। 


गौरतलब है कि झारखंड के जंगल से भटक कर आ औरंगाबाद जिले में आ गये हाथियों के झुंड ने पिछले सात दिनों से किसानों एवं ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। हाथियों के उत्पात से किसान दहशत में है। जिला वन पदाधिकारी(डीएफओ) तेजस जायसवाल ने बताया कि पिछले सात दिनों से भटक रहे हाथियों के झुंड को नियंत्रित करने में वन  विभाग की टीम लगी हुई है। उन्हें सोन नद के रास्ते में जंगल के रास्ते भगाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि इलाके के लोगो से अपील है कि रात के समय बाहर न निकले। घरों के आगे मशाल जलाकर रखें ताकि हाथी का झुंड खेत से होकर गांव में प्रवेश न कर सके। कभी भी शौच करने के लिए अकेले अंधेरे में न निकले।