ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

वैशाली में स्कॉर्पियो पलटने से 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, बिहार में सड़क हादसे में आज कई लोगों की गई जान

वैशाली में स्कॉर्पियो पलटने से 3 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, बिहार में सड़क हादसे में आज कई लोगों की गई जान

11-May-2022 07:33 PM

VAISHALI: वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटी। स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 


स्कॉर्पियों में शिक्षा विधायक का बोर्ड लगा हुआ है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे घंटों यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को छुड़ाया और यातायात बहाल कराया। पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।


दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है जहां बैंक से लौट रहे बाप-बेटी को ट्रैक्टर ने कुचल डाला जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने शव के साथ मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा मचाया। लोगों के हंगामे से मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराया जिसके बाद यातायात बहाल हो सका। 


वही बांका के रजौन थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा कि 10 वर्षीय साहेब बाबू नानी के घर अपनी मम्मी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। जहां कुछ सामान लाने के लिए वह दुकान पर गया हुआ था। जिसके बाद तेज गति से आ रही वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मौके से ट्रक चालक को पकड़ लिया। वही मुआवाजे की मांग को लेकर कुछ समय के लिए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। पुलिस पदाधिकारियों की मदद से यातायात बहाल कराया गया।


जबकि सुपौल जिले के भीमपुर थाना के पास खड़ी दो बस में एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बस सुपौल तो दूसरी बस दरभंगा जा रही थी तभी फारबिसगंज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। जिससे अफरातफरी मच गयी। आनन फानन में घायल बच्चे को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।