Bihar Crime News: बिहार में सनकी पिता की हैवानी, बेटे की चाह में मासूम बेटी को दे दी सजा-ए-मौत Bihar News: इस वर्ष ऑनलाइन गेम्स में ₹5 करोड़ उड़ा चुके बिहार के बच्चे, 25 लाख मानसिक बीमारी से पीड़ित TEJASHWI YADAV : पटना यूनिवर्सिटी में 56 वोकेशनल कोर्स बंद, तेजस्वी यादव ने नीतीश-मोदी सरकार पर साधा निशाना सुशासन को ठेंगा ! परिवहन विभाग का 'दारोगा' बिना इस्तीफा दिए ही शुरू की नेतागिरी, CM और मंत्री शीला कुमारी की तस्वीर लगाकर 'करगहर' में शुरू किया जनसंपर्क, 'नीतीश' के करीबी IAS अफसर को देने लगे चैलेंज Bihar News: इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप Life style: आंखों और दिमाग को दें स्क्रीन से ब्रेक, जानिए... कैसे और क्यों ? शराब माफिया के आगे बेबस बिहार पुलिस: महिला दारोगा और जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे वर्दीधारी; देखिए.. Video Life style: यूरिन में लाल रंग दिखे तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी BIHAR ELECTION : अनंत के विरोधियों को साथ बैठाकर हो रही गोलबंदी, नेता जी तैयार कर रहे नया समीकरण Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे
23-May-2022 06:13 PM
PATNA: PMCH स्थित जीएनएम की छात्राओं के हॉस्टल को खाली कराया गया है। इन छात्राओं को पटना से करीब 30 किलोमीटर दूर वैशाली के राजापाकर में बने नए हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन छात्राएं राजापाकर के हॉस्टल में रहना नहीं चाहती है। वे लगातार इसका विरोध कर रही है। छात्राओं का कहना है कि वैशाली से पटना आने जाने के क्रम में उनके साथ कभी भी गलत हो सकता है। अपनी मांग को लेकर छात्राएं आज से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी हैं।
इससे पहले भी छात्राओं ने जब इसका विरोध किया था तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। अब जीएनएम छात्राएं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गयी है और सरकार से मांगों को पूरा करने की बात कह रही है। जीएनएम छात्राओं का कहना है कि वे पहले भी अपनी इस समस्या को सरकार के समक्ष रख चुकी है लेकिन उनके इस समस्या का समाधान करने के बजाय हमलोगों पर लाठियां बरसायी गयी। पीएमसीएच हॉस्टल को खाली करा दिया गया। अब हमलोगों को रोजाना तीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
पटना से राजापाकर आने-जाने में ही हम थक जाते हैं। ऊपर से आए दिन रोड जाम रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्राओं को इस बात का डर सता रहा है कि कई आने जाने के दौरान उनके साथ कुछ गलत ना हो जाए। इसी बात को लेकर जीएनएम छात्राएं काफी डरी हुई है। जीएनएम छात्राओं का कहना है कि पिछले एक महीने से वे ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं। सरकार से जो हमारी मांग है उसे पूरा किया जाए नहीं तो उनका आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा।