ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले

उत्तर प्रदेश के बहाने JDU के भीतर शह-मात का खेल: BJP से तालमेल पर शीर्ष नेताओं के अलग-अलग दावों से खुल रही पोल

उत्तर प्रदेश के बहाने JDU के भीतर शह-मात का खेल: BJP से तालमेल पर शीर्ष नेताओं के अलग-अलग दावों से खुल रही पोल

19-Jan-2022 07:39 PM

DELHI: क्या उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के बहाने जेडीयू के भीतर शह-मात का खेल खेला जा रहा है. पार्टी के भीतर की गतिविधियां तो ऐसा ही संकेत दे रही हैं. जेडीयू ने आज यूपी चुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक बुलायी थी. बैठक के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के बयान से अंदर की सियासत बाहर आ गयी. 


जेडीयू की बैठक के बाद जेडीयू के नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह बोले-बीजेपी से बहुत पॉजिटिव बात चल रही है, उम्मीद है गठबंधन हो जायेगा. उसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मीडिया के सामने आये-आऱसीपी बाबू कह रहे हैं कि बीजपी से समझौता हो जायेगा, अगर शीघ्र समझौता नहीं होगा तो हमने प्रदेश अध्यक्ष को कह दिया है कि वह उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दें.


अब सबसे दिलचस्प बात जानिये. जेडीयू के नेताओं के ये बयान तब आ रहे थे जब उससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर चुके थे. नड्डा साफ कर चुके थे कि यूपी में उनकी पार्टी ने सिर्फ अपना दल औऱ संजय निषाद से समझौता किया है. नड्डा ने जेडीयू का नाम तक नहीं लिया था. 


यूपी के बहाने जेडीयू के भीतर खेल

दरअसल पिछले 6 महीने से जेडीयू के भीतर यूपी के बहाने खेल चल रहा है. जेडीयू के सारे नेता भली भांति जानते हैं कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में उनसे समझौता नहीं करने जा रही है. आखिरकार बीजेपी यूपी में जदयू के लिए सीट क्यों छोड़ेगी. जेडीयू का उत्तर प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है. नीतीश की पार्टी ने 2012 में वहां विधानसभा चुनाव लड़ा था. सारी सीटों पर जमानत जब्त हो गया था. किसी भी सीट पर जीतने या मुकाबले में आने की बात तो दूर रही इज्जत बचाने लायक भी वोट नहीं मिले थे. ऐसी पार्टी के लिए बीजेपी क्यो सीट छोड़ेगी.


लेकिन जेडीयू के भीतर दूसरा खेल शुरू हुआ. पिछले अगस्त महीने में पार्टी की राष्ट्रीय पर्षद की बैठक में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को यूपी में बीजेपी से बात करने के लिए अधिकृत कर दिया गया. जेडीयू के नेता ही बताते हैं कि ये आऱसीपी सिंह को किनारे लगाने की कवायद है. दरअसल जेडीयू के भीतर आरसीपी सिंह बीजेपी से दोस्ती के सबसे बड़े हिमायती हैं. जेडीयू के सबसे कद्दावर नेता केंद्र में मंत्री बनने का इंतजार करते रह गये औऱ बीजेपी ने आरसीपी सिंह को मंत्री बना दिया. उसके बाद ही आरसीपी सिंह को यूपी में बीजेपी से बात करने का जिम्मा सौंप दिया गया. उसका रिजल्ट भी सबको पहले से मालूम है लेकिन फिर भी जेडीयू में शह मात का खेल चल ही रहा है.


हर दिन बदल रही जेडीयू नेताओं की बात

मंगलवार को जेडीयू ने लखनऊ में चुनाव को लेकर बैठक की थी. बैठक के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि अब जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी और बीजेपी से किसी तरह की कोई बात नही होगी. बुधवार यानि आज दिल्ली में पार्टी की बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें उम्मीदवारों की सूची फाइनल होनी थी. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा आरसीपी सिंह, केसी त्यागी और यूपी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष को मौजूद रहना था. बैठक में उम्मीदवारों के नाम और सीट के एलान के बजाय फिर आरसीपी सिंह के माथे गठबंधन कराने का भार सौंपने का एलान कर दिया गया. जेडीयू सूत्र बताते हैं कि ये तो तय है कि बीजेपी सीट नहीं छोडेगी लेकिन आखिर आखिर तक ड्रामे इसलिए हो रहे हैं ताकि आरसीपी सिंह को कोई बहाना बनाने का मौका नहीं मिले.


बैठक के बाद निकले आऱसीपी सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता-नेता चाहते हैं कि यूपी में भी बिहार की तरह बीजेपी से मिलकर चुनाव लड़ा जाये. इसके लिए बीजेपी से बात चल रही है. बीजेपी का रूख सकारात्मक है. जल्द ही फैसला हो जायेगा. पत्रकारों ने सवाल पूछा कि जेपी नड्डा ने तो एलान कर दिया है कि सिर्फ अपना दल औऱ संजय निषाद से तालमेल होगा.  आरसीपी सिंह बगैर जवाब दिये निकल गये. 


वैसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. चूंकि आरसीपी सिंह ने कहा है कि बीजेपी से बात हो रही है. शीघ्र फैसला हो जायेगा. इसलिए उन्होंने अपने प्रदेश अध्यक्ष को थोड़ा इंतजार करने को कहा है. प्रदेश अध्यक्ष को कहा गया है कि अगर आरसीपी सिंह बीजेपी से किसी तालमेल की शीघ्र सूचना नहीं देते हैं तो फिर वे अपने स्तर से पार्टी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दें. प्रदेश अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत कर दिया गया है.