ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

'ऊर्जा का वरदान'..छठ पूजा पर ITC सनराइज मसाले ने खास म्यूजिक वीडियो किया रिलीज

'ऊर्जा का वरदान'..छठ पूजा पर ITC सनराइज मसाले ने खास म्यूजिक वीडियो किया रिलीज

28-Oct-2024 09:59 PM

By First Bihar

PATNA: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के मौके पर ITC सनराइज मसाले ने खास म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। ITC सनराइज मसाले छठ पूजा से जुड़े खास म्यूजिक वीडियो के साथ फैला रहा है त्योहारों की खुशियां इस म्यूजिक वीडियो में लोकप्रिय अभिनेता राजेश कुमार और नेहा मर्दा मुख्य भूमिका में दिखेंगे, भोजपुरी गायिका देवी की आवाज में पेश किए गए इस म्यूजिक वीडियो में परिवार के साथ छठ पूजा के गहरे बंधन और इसके सांस्कृतिक महत्व को खूबसूरती से दर्शाया गया है। 


पूर्वी भारत में मसाला के सबसे प्रमुख ब्रांड ITC लिमिटेड के सनराइज मसाले ने छठ पूजा के मौके पर एक खास म्यूजिक वीडियो पेश किया है। बिहार में छठ पूजा मनाने के लिए यह म्यूजिक वीडियो कंपनी के 'ऊर्जा का वरदान' कैम्पेन के तहत पेश किया गया है। वीडियो में बिहार के इस सबसे लोकप्रिय पर्व के गहरे सांस्कृतिक महत्व को दर्शाया गया है। इसी के साथ ही वीडियो में बिहार की परंपराओं और छठ पूरा से जुड़े पारिवारिक बंधन को भी दर्शाया गया है। इस म्यूजिक वीडियो का उ‌द्देश्य युवा पीढ़ी को इस त्यौहार का महत्व समझाने और इसे अपनाने के लिए उन्हें प्रेरित करना है। 


इस म्यूजिक वीडियो को प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका देवी की खूबसूरत आवाज में पेश किया गया है। इस म्यूज़िक वीडियो में लोकप्रिय अभिनेता राजेश कुमार और नेहा मर्दा दिल को छू लेने वाली भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई है जो अपने बच्चों को छठ पूजा की परंपराओं के बारे में बताता है। वीडियो में छठ पूजा की मूल भावना को भी प्रदर्शित किया गया है। छठ पर्व पर पूरा परिवार सूर्य देव का सम्मान करने और साथ ही सेहत, खुशी और समृद्धि का आशीर्वाद लेने के लिए एक साथ आता है, वीडियो में इसी पारिवारिक एकता को दर्शाने के लिए पीढ़ियों के बीच के बंधन पर फोकस किया गया है। 


संगीत वीडियो का लिंकः 'ऊर्जा का वरदान' ITC सनराइज मसाले के एक खास मिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मिशन में बिहार के लोगों से जुड़ने और इस राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को पेश करने का प्रयास किया गया है। इस साल, ब्रांड की पहल मसालों से आगे बढ़कर न केवल त्यौहारी व्यंजनों के बेहतरीन स्वाद को पेश कर रही है, वहीं यह कहानी और संगीत के माध्यम से छठ पूजा की परंपरा और अनुष्ठानों को लेकर आम लोगों के बीच गहरी समझ विकसित कर रहा है।


वीडियो के बारे में बात करते हुए, प्रसि‌द्ध अभिनेत्री नेहा मर्दा ने कहा "छठ पूजा सिर्फ एक त्यौहार नहीं है यह हमारी भावना का प्रतीक है। यह पर्व दूरियों के बावजूद परिवारों को एक सूत्र में बांधता है। यह म्यूजिक वीडियो अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दिल को गहराइयों से छू लेता है। यह वीडियो युवाओं को छठ पूजा के महत्व के बारे में बताया है। इस वीडियों से वह उन्मीद भी जानती है कि हमारे युवा भविष्य में इस मुबसूरत परंपरा को आगे लेकर जाएंगे। यह वीडियो त्यौहार की असली भावना को खूबसूरती से पेश करता है। इस वीडियों में दिखाया गया है कि किस प्रकार प्रियजनों की भलाई के लिए की गई प्रार्थना और भक्ति हमारे जीवन में नई ऊर्जा लाती है। बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने का यह एक खूबसुरत प्रयास है और मुझे सनराइज मसाले के साथ इस पहल का हिस्सा बनने पर गर्व है। 


इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए, प्रसिद्ध अभिनेता राजेश कुमार ने कहा कि छठ पूजा का मतलब है एक साथ आना और सूर्य देव और मां प्रकृति के आशीर्वाद के लिए उन्हें श्रद्धा अर्पित करना। यह संगीत वीडियो सदियों पुरानी परंपराओं को सम्मान देने का एक खुबसूरत प्रयास है। यह वीडियो प्रदर्शित करता है कि हम एक समुदाय के रूप में एकजुट है। मैं संस्कृति के इस उत्सव का हिस्सा बनकर और बिहार की परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए सनराइज मसाले के प्रयासों से जुड़कर बेहद रोमांचित हूं। 


सनराइज मसाले के बिजनेस हेड पीयूष मिश्रा ने बताया कि सनराइज मसाले हमेशा से ही ऐसे त्योहार मनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है जो हमारे ग्राहको की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऊर्जा का वरदान के साथ हमें छठ पूजा की खुशी और परंपराओं में परिवारों को एकजुट करने की दिशा में प्रयास करने पर गर्व है। यह म्यूजिक वीडियो परिवार, एकजुटता और परंपराओं को आगे बढ़ाने के मूल्यों को दर्शाता है. हमारा प्रयास आईटीसी सनराइज मसाले के सिद्धांतो के सात गहराई से जुड़ा हुआ है। यह म्यूजिक वीडियो सनराइज मसाले के यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।