BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
09-Nov-2024 10:56 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं। इन चारों विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन चारों विधानसभा क्षेत्र में लगातार 2 दिन चुनाव प्रचार करेंगे। सीएम नीतीश कुमार 9 नवंबर को मुख्यमंत्री रामगढ़ और तरारी में चुनाव प्रचार करेंगे तो वहीं 10 नवंबर को बेलागंज और इमामगंज में चुनाव प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चुनाव प्रचार में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा रहेंगे। जदयू ने अपने मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसद- विधायक को पहले ही चुनाव प्रचार में उतार दिया है। बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य घटक दल के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगा रहे हैं। अब नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में कूदने से एनडीए उम्मीदवारों का जोश और बढ़ेगा। लड़ाई दिलचस्प बनेगी।
दरअसल, चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों महागठबंधन की सीटिंग सीट है। केवल इमामगंज सीट, एनडीए की सीटिंग सीट है। जहां एक तरफ महागठबंधन पर तीन सीट को बचाने की चुनौती होगी तो वहीं एनडीए के लिए इमामगंज सीट बचाये रखने के साथ अन्य सीटों को भी जीतना चाहेगा। 2025 विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे उपचुनाव को लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। इस उप चुनाव के माध्यम से दोनों गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मालूम हो कि, विधानसभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बेलागंज से जदयू ने पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी को टिकट दिया है। मनोरमा देवी का मुकाबला जहानाबाद से सांसद बने सुरेंद्र यादव के बेटे से हो रहा है। सुरेंद्र यादव बेलागंज से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं। अब जहानाबाद से सांसद चुने जाने के कारण यह सीट खाली हुई है। जदयू को बेलागंज से खाता खुलने का इंतजार है। मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में अपनी ताकत लगाने वाले हैं।
इधर, इमामगंज से पूर्व सीएम और सांसद बने जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही हैं। यहां भी लड़ाई दिलचस्प है। मुख्यमंत्री 10 नवंबर को यहां चुनाव प्रचार करेंगे। लेकिन, उससे पहले 9 नवंबर को मुख्यमंत्री रामगढ़ और तरारी विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। इन दोनों जगह से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से भी उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रशांत किशोर ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है।