ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट

Transport Corruption: कैसे धनकुबेर बना परिवहन का पूर्व सिपाही ? 234KG चांदी- 52 KG गोल्ड व करोड़ों रू बरामद, बिहार परिवहन में भी हैं कई बड़े धनकुबेर....संपत्ति दबाकर बैठे हैं

Transport Corruption: कैसे धनकुबेर बना परिवहन का पूर्व सिपाही ? 234KG चांदी- 52 KG गोल्ड व करोड़ों रू बरामद, बिहार परिवहन में भी हैं कई बड़े धनकुबेर....संपत्ति दबाकर बैठे हैं

22-Dec-2024 08:10 AM

By Viveka Nand

Transportation Corruption : मध्य प्रदेश के भोपाल में लोकायुक्त की छापेमारी में परिवहन के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कुबेर का खजाना मिला है। 24 घंटे से अधिक समय तक चली लोकायुक्त की छापामारी समाप्त हो चुकी है। लोकायुक्त के मुताबिक तलाशी में 234 किलो चांदी और 52 किलो सोना मिला है। इसके अलावा 30 लाख रुपये का घरेलू सामान व 2.72 करोड़ रुपये की नकदी भी बरामद हुई है।जानकारी के मुताबिक आठ करोड़ रुपये की चल संपत्ति का भी पता चला है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी शर्मा की संपत्ति हो सकती है। परिवहन के पूर्व सिपाही के ठिकानों से कुबेर का खजाना मिलने की खबर जंगल में आग की फैल गई है.

बिहार के परिवहन में भी हैं बड़े-बड़े धनकुबेर....

वैसे...सिर्फ सौरभ शर्मा ही नहीं, हर राज्यों में परिवहन का अदना सा कर्मी हो या अधिकारी, करोड़ों-करोड़ का मालिक बन बैठा है. बिहार की बात कर लें तो यहां भी परिवहन विभाग में भारी भ्रष्टाचार है. परिवहन के कई मोटरयान निरीक्षक, दारोगा,सिपाही मालामाल होकर बैठे हैं. पत्नी-रिश्तेदारों के नाम पर अकूत संपत्ति अर्जित कर सरकार से छुपाए हुए हैं. पिछले कुछ वर्षों में निगरानी-आर्थिक अपराध इकाई ने परिवहन विभाग के कई धनकुबेरों को बेनकाब किया है. हालांकि अभी भी कई मछलियां संपत्ति अर्जित कर उसे दबाकर कर बैठी हैं. आज भी इक्के-दुक्के मोटरयान निरीक्षक व अन्य परिवहन सेवक हैं, जो घरेलू पत्नी को कामकाजी बताकर उनके नाम पर संपत्ति अर्जित की और सरकार से छुपाए बैठे हैं. बिहार के वैसे परिवहन धनकुबेरों की एक-एक कर पोल खोलेंगे.  

शर्मा जी को अनुकंपा से मिली थी नौकरी

जानकारी के मुताबिक, 2015 में सौरभ शर्मा के पिता का निधन हुआ था। इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी। वह परिवहन का सिपाही बना। मगर 2022 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और रीयल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गया। बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग में तैनाती के दौरान उसकी कुछ मंत्रियों से करीबी भी रही है। हालांकि बाद में उसने इस्तीफा दे दिया। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि उस कार्रवाई का डर सताने लगा था.

छापेमारी के बीच ही भोपाल के जंगल में आयकर विभाग को एक लावारिस कार मिली थी. शीशे तोड़ने और गेट खोलने के बाद अधिकारियों को होश उड़ गए। कार में नोटों की गड्डियां रखी थीं। एक बैग सोने के बिस्किट से भरा था। कुल 54 बिस्किट मिले हैं। कार में आरटीओ लिखा था। कहा जा रहा है कि यह कार सौरभ शर्मा के करीबी चेतन सिंह गौर की बताई जा रही है। सोने की कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।