Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
04-Jan-2021 07:25 AM
PATNA : बिहार में अब प्रशिक्षु पुलिस अधिकारी और जवान आपको ड्यूटी करते नजर नहीं आएंगे. जी हां पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नया आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों को अब ड्यूटी नहीं दी जाएगी. विधि व्यवस्था से जुड़ी या फिर किसी अन्य तरह की ड्यूटी में ट्रेनिंग पीरियड के दौरान अधिकारियों और जवानों को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले महीने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर जब मीटिंग की थी उसी दौरान इस बाबत सहमति बन गई थी और अब पुलिस मुख्यालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इस फैसले के पीछे मुख्यालय का मकसद यह है कि अधिकारियों और जवानों की ट्रेनिंग बेहतर तरीके से पूरी कराई जा सके. अक्सर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाती है, इससे उनकी ट्रेनिंग प्रभावित होती है और बाद में पूरे सर्विस के दौरान ट्रेनिंग की खामी का असर देखने को मिलता है. बड़ी बात यह भी है कि जिस ट्रेनिंग की समय सीमा 1 साल है उसे पूरा करने में 2 साल तक का वक्त लग जाता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
ट्रेनिंग पीरियड के साथ-साथ पीटीसी और एसएलसी प्रशिक्षण के दौरान भी यह नियम लागू रहेगा. पुलिस में कई तरह की ट्रेनिंग होती है. जवान या अधिकारी जब पुलिस में बहाल होते हैं तो उन्हें दी जाने वाली शुरुआती ट्रेनिंग को बेसिक ट्रेनिंग कहा जाता है. इस दौरान उन्हें कानून की पढ़ाई के साथ-साथ आउटडोर और इंडोर की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसमें पीटी परेड से लेकर आम ऑपरेशन और अन्य तरह की ट्रेनिंग शामिल है. हवलदार बनने के लिए एसएलसी और एएसआई बनने के लिए पीटीसी करना अनिवार्य होता है. अब इन दोनों तरह की ट्रेनिंग के दौरान भी अधिकारियों और जवानों की ड्यूटी नहीं लगेगी.