ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर NCP और जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों के बीच विवाद बढ़ा, थाने पहुंचा मामला Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: नबीनगर से JDU प्रत्याशी चेतन आनंद ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, स्थानीय मुद्दों के समाधान का दिया भरोसा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आरजेडी उम्मीदवार लल्लू मुखिया पर पथराव, स्थानीय युवकों ने खदेड़ा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के 50 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के 50 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा Crime News: BJP नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोग अरेस्ट, 50 लाख की दी गई थी सुपारी Crime News: BJP नेता की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत 12 लोग अरेस्ट, 50 लाख की दी गई थी सुपारी Bihar Election 2025 : पीएम मोदी और अमित शाह की रैलियों से बढ़ा चुनावी पारा, एक साथ बिहार में हुंकार भरेंगे दोनों बड़े नेता; बढ़ जाएगी तेजस्वी की टेंशन

Road Accident: सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, दो कर्मी घायल; तेज रफ्तार वाहन ने मारी जोरदार टक्कर

Road Accident: बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) कार्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Jul 2025 09:04:32 AM IST

Road Accident in bihar :

सड़क हादसे में मौत - फ़ोटो GOOGLE

Road Accident: बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) कार्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह दरभंगा के शोभन इलाके में हुआ, जब एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।


मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार वह ड्यूटी पर तैनात थे और निरीक्षण कार्य के लिए क्षेत्र में निकले थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही सब इंस्पेक्टर की जान चली गई। साथ में मौजूद दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें तत्काल दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के टोल प्लाज़ा से भी जानकारी मांगी गई है।


स्थानीय लोगों के अनुसार, वह मार्ग अक्सर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में रहता है और सड़क किनारे चेतावनी संकेतों की कमी भी दुर्घटनाओं की एक बड़ी वजह है। यह पहली बार नहीं है जब शोभन इलाके में कोई गंभीर सड़क हादसा हुआ हो। प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती की मांग की जा रही है।


सब इंस्पेक्टर की मौत की खबर से DTO कार्यालय सहित पूरे प्रशासनिक अमले में शोक की लहर है। वरीय अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। बहेड़ी थाने की पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। वाहन की ट्रेसिंग के लिए फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।